18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM शिवराज का दावा, बोले- अगले 10 साल में बंगलुरु और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा ये शहर

पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-आगामी 10 वर्षों में इंदौर बंगलुरु और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा। इसके लिए बीजेपी का पार्षद और मेयर चुनना जरूरी है।

2 min read
Google source verification
News

CM शिवराज का दावा, बोले- अगले 10 साल में बंगलुरु और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा MP का ये शहर

इंदौर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को इंदौर के जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय में सोशल मीडिया और आईटी वार रूम का उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरा मुख्यमंत्री ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, आगामी 10 वर्षों में इंदौर शहर देश के बड़े महानगरों में से एक बंगलुरु और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा।

आपको बता दें कि, प्रदेश में जिला पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया और आईटी की टीम चुनाव में पूरी तत्परता के साथ मौर्चा संभालने और बीजेपी की डिजिटल गतिविधियों का ध्यान रखते हुए फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप पर प्रचार-प्रसार कर पार्टी के वोट परसेंटेज बढ़ाने के लिए वार रूम तैयार किया है।

यह भी पढ़ें- अतिथि शिक्षकों को झटका, अब हर महीने 30 हजार नहीं, बल्कि हर पीरियड अटेंड करने पर मिलेंगे 400 रूपए


बीजेपी के नगर निगम ने इंदौर के विकास को गति दी- शिवराज

सोशल मीडिया और आईटी वार रूम का उद्घाटन करने के बाद सीएम शिवराज ने मंत्री, बीजेपी विधायकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, पंचायत चुनाव की घोषमा हो चुकी है, जल्द ही नगरीय चुनाव भी घोषित होने वाले हैं। विकास के लिए बीजेपी जरूरी है। शिवराज ने आगे कहा कि, आज इंदौर महानगर के जिले का जो स्वरूप है, उसे बीजेपी के नगर निगम ने बनाया है। बीजेपी की सरकार ने बनाया है। ग्रामीण क्षेत्रों मे जिला पंचायतों और जिलों में बीजेपी के लोगों ने बेहतर काम किया है, जिससे हम तेजी से विकास कर रहे हैं।


विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी...शिवराज

शिवराज के अनुसार, आने वाले 10 साल में इंदौर बंगलुरु और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा, ये मेरा दावा है। इसके लिए जरूरी है कि, भाजपा का ही पार्षद चुनकर वार्डों में लाया जाए और पार्टी का ही मेयर चुना जाए। पंचायतों और जिला पंचायतों में हमारे कार्यकर्ता चुनाव जीते, इसी तैयारी के लिए रविवार को बैठक रखी गई थी, जिसमें उन्होंने कहा कि, अगले चुनाव के लिए बाजपा कार्यकर्ता तैयार हैं।

ये 5 चीजें आपके पाचन तंत्र तो बनाएंगी मजबूत, वीडियो में जानें