
इंदौर में बोले मुख्यमंत्री शिवराज- भ्रष्टाचार पर नजर रखें जनप्रतिनिधि
इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने एयरपोर्ट पर समीक्षा की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने क्राइम ब्रांच के टीआइ पर त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया तो उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर सभी सख्त नजर रखें। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनप्रतिनिधि उज्जैन समारोह में अनिवार्य रूप से आएं। अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक में रोड मार्ग पर चर्चा करते हुए कहा, किसी तरह की कमी न रखें। प्रधानमंत्री के लिए जरूरी प्रोटोकाल के अनुसार ही व्यवस्था करें। समन्वय बनाकर काम करें। एयरपोर्ट पर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आइडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा आदि मौजूद थे। इससे पहले मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से उज्जैन से इंदौर पहुंचे। उन्होंने बीच में रूककर व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। अधिकारियों को ठीक से काम करने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि सुरक्षा व प्रकाश की व्यवस्था अच्छी रहे।
पीएम दौरे के लिए दो हजार पुलिसकर्मी तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 अक्टूबर की यात्रा को लेकर तैयारियां जारी हैं। अफसर निरीक्षण कर व्यवस्थाएं पुख्ता कर रहे हैं। सोमवार को अंतिम रिहर्सल की जाएगी। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने रविवार को विमानतल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां के प्रभारी एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर व अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
अफसरों सांवेर रोड तक किया निरीक्षण
एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर होते हुए सांवेर रोड तक के रास्ते का भी निरीक्षण किया। करीब दो हजार पुलिसकर्मी यात्रा के लिए तैनात हैं। रास्ते का प्रभारी आइजी राकेश गुप्ता को बनाया है। उनके नेतृत्व में टीमें इंदौर-उज्जैन के बीच भ्रमण कर रही हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए बुलेट प्रूफ गाडि़यों का बेड़ा भी आ गया है। पुलिस सारी तैयारी एसपीजी के अधिकारियों की देखरेख में कर रही है।
Published on:
10 Oct 2022 12:55 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
