5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैफिक पुलिस में छुट्टी को फिर ‘रेड सिग्नल’

- सीएम का आदेश ट्रैफिक पुलिस में हुआ हवा

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

Aug 28, 2023

ट्रैफिक पुलिस में छुट्टी को फिर 'रेड सिग्नल'

ट्रैफिक पुलिस में छुट्टी को फिर 'रेड सिग्नल'

मनीष यादव @ इंदौर।
पुलिसकर्मियों के लिए अवकाश दिए जाने की सीएम की घोषणा का पालन नहीं हो रहा है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को यह अवकाश नहीं मिल पा रहा है। बल की कमी के कारण अधिकारी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों मिलने वाल फायदे से वंचित हो गए। अवकाश देने की घोषणा के बाद एक रोस्टर बनाया गया। इसके अनुसार अवकाश भी दिए गए। हाल ही में शहर में वीआइपी मूवमेंट हुआ। इसके बाद हालात वापस वही हो गए। ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी में लगे जवानों के अवकाश निरस्त कर दिए गए। उन्हें अवकाश।मिले दो सप्ताह से ज्यादा हो गया है। इस सप्ताह भी उम्मीद कम ही दिखाई दे रही है, जबकि थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को अवकाश दिए जा रहे हैं। अधिकारियों की मानें तो ट्रैफिक में बल की कमी है। शहर की यातायात व्यवस्था के कारण अवकाश नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर पुलिसकर्मियों में असंतोष दिखाई देने लगा है। उनका कहना है कि हजार जवान भी एक साथ मिल जाएं तो भी समस्या का हल नहीं हो सकता। शहर में कई स्थानों पर काम चल रहा है। आने वाले दिनों में चुनाव हैं तब उसका बहाना बना लिया जाएगा। इसके चलते उन्हें अवकाश मिलने की संभावना नहीं दिख रही है।
करीब 700 को मिला अवकाश
सीएम ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा की थी जिससे पुलिसकर्मियों में अवसाद की समस्या खत्म हो सके। इस आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के अधिकारियों को रोस्टर बनाकर अवकाश देने के निर्देश दिए थे। इसके बाद शहरी क्षेत्र में करीब 600 पुलिसकर्मियों को तो वहीं 70 के करीब ग्रामीण क्षेत्र में अवकाश मिला है। इनमें ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी शामिल हैं।