3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम आज मेट्रो ट्रायल को दिखाएंगे हरी झंडी, मिलेगी 1757 करोड़ की सौगात

6 घंटे शहर में रहेंगे, अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल करेंगे लोकार्पित

2 min read
Google source verification
सीएम आज  मेट्रो ट्रायल को दिखाएंगे हरी झंडी, मिलेगी 1757 करोड़ की सौगात

सीएम आज मेट्रो ट्रायल को दिखाएंगे हरी झंडी, मिलेगी 1757 करोड़ की सौगात

इंदौर. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शनिवार को करीब 6 घंटे इंदौर में रहेंगे। मेट्रो ट्रेन के ट्रायल को हरी झंडी दिखाने के साथ ही वे अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल का लोकार्पण करेंगे। शाम 4.20 बजे सीएम विमान से इंदौर आएंगे और एरोड्रम क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन मेें शामिल होने के बाद गांधी नगर मेट्रो डिपो जाएंगे। डिपो में सभा होगी, फिर वे स्टेशन पर पूजन के बाद मेट्रो के ट्रायल को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद लवकुश चौराहे के पास इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे डबल डेकर ब्रिज का भूमिपूजन करेंगे। वे नंदानगर में कनकेश्वरी कॉलेज के शुभारंभ में भी शामिल होंगे। यहां से वे एमओजी लाइन में रेडक्रॉस सोसाइटी के अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। लैपटॉप, स्कूटर वितरण के साथ स्मार्ट क्लास का भी शुभारंभ करेंगे।

फ्लाय ओवर व ब्रिज का होगा भूमिपूजन

175 करोड़ की लागत से लवकुश चौराहे पर डबल डेकर ओवर ब्रिज का भूमिपूजन।

74.49 करोड़ की लागत से देवास नाका चौराहे पर सिक्स लेन फ्लाय ओवर निर्माण।

62.45 करोड़ का सत्यसाईं चौराहे पर ओवर ब्रिज।

63.33 करोड़ का आइटी पार्क चौराहे पर 6 लेन ब्रिज।

67.02 करोड़ की लागत से मूसाखेड़ी चौराहे पर ब्रिज।

रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का भूमिपूजन

38.27 करोड़ का आरओबी रेती मंडी पर

35.93 करोड़ का आरओबी पोलोग्राउंड के समीप

बाणगंगा गौरीनगर उज्जैन मार्ग पर 38.58 करोड़ का आरओबी।

शहर में 34 भूमिपूजन और 25 लोकार्पण होंगे

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में शहर को आज करीब 1757.76 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। नगर निगम द्वारा आइटी पार्क चौराहे पर बनाए जाने वाले 6 लेन ओवर ब्रिज, राऊ में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का भी भूमिपूजन होगा। कुल 34 भूमिपूजन और 25 लोकार्पण होंगे।

28 करोड़ में अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल तैयार

आइडीए ने पीपल्याहाना चौराहे के पास करीब 28 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल बनाया है। इसका आज लोकार्पण होगा। शहीद पार्क व नायता मुंडला आइएसबीटी भी शुरू होंगे। अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के मुताबिक, स्विमिंग पूल में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी। सोलर ऊर्जा से स्विमिंग पूल को रोशन किया है।