
लड़की के लिए आपस में भिड़े कोचिंग के छात्र
इंदौर.शहर की नामी कोचिंग संस्थान में पढऩे वाले छात्र लड़कियों के लिए आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ा कि एक छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर सहपाठी पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। घायल छात्र ने पुलिस थाने पहुंचकर युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
लसूडिय़ा थाना पुलिस के अनुसार फरियादी छात्र अभिषेक ने बताया कि 3 जुलाई को मैं कोचिंग से अपने घर आ रहा था। मेरे साथ पढऩे वाले छात्रों ने मेरा रास्ता रोककर मुझे गालियां दी और बोले कि तूने मेरी फ्रेंड के बारे में कोचिंग की टेबल पर गाली क्यों लिखी। मंैने कहा कि मैंने कोई गाली नहीं लिखी और तू मुझे गाली क्यों दे रहा है। इस पर साथी छात्र ने पास में पड़ी र्इंट उठाकर मेरे सिर में मार दी, जिससे मेरा सिर फूट गया और खून आने लगा। इसके बाद सभी ने मिलकर डंडे व लात-ठूंसों से मुझे पीटना शुरू कर दिया, जिससे मुझे पैर, कमर व घुटने में चोट आई। पीटने वाले छात्रों ने धमकी दी है कि अब तू अगर भविष्य में हमारे और लड़कियों के बीच में आया तो जान से खत्म कर देंगे। लसूडिय़ा पुलिस ने फरियादी अभिषेक के कथनों के आधार पर छात्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
Published on:
06 Jul 2019 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
