
कलेक्टर हुए नाराज : तहसीलदार की तनख्वाह रोकी और पटवारी को किया लाइन अटैच
इंदौर। राजस्व के कामों को गति देने के लिए बिचौली तहसील के एसडीएम से लेकर पटवारी तक की बैठक बुलाई थी, जिसमें कलेक्टर भी पहुंचे। एक लाइन से सबकी क्लास लेकर आईना दिखा दिया। नायब तहसीलदार की तनख्वाह रोकने के निर्देश दिए तो पटवारी को भू अभिलेख में अटैच कर जांच बैठने के आदेश जारी कर दिए।
कल अपर कलेक्टर पवन जैन ने बिचौली तहसील की प्रशासनिक संकुल के कमरा नंबर 102 में बैठक बुलाई थी। उसकी जानकारी कलेक्टर मनीष सिंह को भी दी गई थी। बैठक के शुरू होने पर सिंह भी अचानक पहुंच गए जिनको देखकर मौजूद तहसीलदार, आरआई और पटवारियों के होश फाख्ता हो गए। एक-एक कर
सभी के कामों की समीक्षा की गई।
नायब तहसीलदार निधि धाकड़ के बोर्ड के बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित मिले। काम में लापरवाही देखकर नाराज सिंह ने उनकी तनख्वाह रोकने के निर्देश दिए। बाद में एक आरआई को जमकर लताड़ लगाई। कहना था कि तुम भूमाफिया के एजेंट बन घूमते हो। शहर में कॉलोनियां बनना चाहिए, जिससे अर्थव्यवस्था में उठाव आता है लेकिन कॉलोनाइजर व बिल्डरों के दलाल बनने की जरूरत नहीं है।
इसके अलावा बिहाडिय़ा व आसपास के पटवारी विजय शर्मा से हलका लेकर भू अभिलेख में लाइन अटैच करने के निर्देश दिए गए। क्षेत्र की कई सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हो गए। यहां तक कि जमीनों की खरीद-फरोख्त भी हो गई। उस पर शर्मा के खिलाफ विभागीय जांच करने का भी कहा गया। चर्चा के दौरान सिंह ने साफ कहा कि सही परेशान नहीं होना चाहिए और गलत को छोडऩा नहीं है।
तबीयत ठीक नहीं है तो कर दूं शिफ्ट
कलेक्टर सिंह ने तहसीलदार राजेश सोनी की भी क्लास ले ली। कहना था कि तुम्हारी तबीयत खराब हो तो भू-अभिलेख में शिफ्ट कर देता हूं। वहां पर आराम कर लेना। इस पर सोनी ने ठीक होने की बात कही। गौरतलब है कि कुछ समय से सोनी पीठ दर्द की वजह से खासे परेशान थे।
30 जुलाई कोहोगी आरओ बैठक
स्थानीय निकाय के चुनाव की वजह से जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लंबे समय नहीं हो सकती थी। 30 जुलाई को रखी जा रही है जिसकी खबर लगते ही सभी अफसरों के हाथपैर फूल रहे हैं। उन्हें मालूम है कि काम नहीं करने का परिणाम क्या होगा। सिंह बैठक में फटकार लगाने से लेकर कार्रवाई तहसीलों में सबसे ज्यादा प्रकरण करने में भी चूकते नहीं हैं।
Published on:
22 Jul 2022 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
