scriptCollector Ilaiya Raja arrived by city bus on No Car Day in Indore | Indore No Car Day इंदौर में नो कार डे पर सिटी बस से कार्यालय पहुंचे कलेक्टर | Patrika News

Indore No Car Day इंदौर में नो कार डे पर सिटी बस से कार्यालय पहुंचे कलेक्टर

locationइंदौरPublished: Sep 22, 2023 12:09:01 pm

Submitted by:

deepak deewan

एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार को नो कार डे मनाया जा रहा है। शहर में तेजी से फैलते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए आज कार नहीं चलाने की अपील की गई है। शहर में कई संगठनों ने इसके लिए समर्थन की बात कही है। और तो और खुद कलेक्‍टर इलैया राजा ने अपनी कार बंद रखी। कलेक्टर सिटी बस से कार्यालय पहुंचे। इधर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी बाइक चलाकर कार्यालय पहुंचे।

illaiya.png
इंदौर में शुक्रवार को नो कार डे
एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार को नो कार डे मनाया जा रहा है। शहर में तेजी से फैलते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए आज कार नहीं चलाने की अपील की गई है। शहर में कई संगठनों ने इसके लिए समर्थन की बात कही है। और तो और खुद कलेक्‍टर इलैया राजा ने अपनी कार बंद रखी। कलेक्टर सिटी बस से कार्यालय पहुंचे। इधर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी बाइक चलाकर कार्यालय पहुंचे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.