
इंदौर. विधानसभा में गलत जवाब देने के मामले में निलंबित जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) और डाइट प्राचार्य एसएस कौशल ने निलंबन के एक सप्ताह बाद वित्तीय अधिकार अपनी पसंद की वरिष्ठ व्याख्याता को देने के लिए नोटशीट चलाई। उच्च अधिकारी ने भी इस पर हस्ताक्षर कर आगे बढ़ा दिया। कलेक्टर ने भी पहले स्वीकृति दे दी, लेकिन ऐनवक्त पर आदेश पर रोक लगाकर दूसरा आदेश जारी किया।
दरअसल, देपालपुर विधायक मनोज पटेल द्वारा शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर विधानसभा में उठाए सवाल का गलत जवाब देने पर डीईओ को १५ मार्च को निलंबित किया था। कौशल के पास डाइट प्राचार्य का दायित्व भी था। कौशल ने २२ मार्च को नोटशीट चलाकर अपने निलंबन का हवाला देते हुए डाइट प्राचार्य का आहरण संवितरण अधिकारी का प्रभार वरिष्ठ व्याख्याता सुरेखा अन्वेकर देने के लिए लिखा। इसे जिला पंचायत सीईओ कीर्ति खुरासिया ने हस्ताक्षर कर कलेक्टर के समक्ष पेश किया। नियमानुसार नोटशीट रोकी जाना चाहिए थी। कलेक्टर ने पहले स्वीकृती दी, लेकिन बाद में इसमें बदलाव कर दिया। आहरण-संवितरण का अधिकार प्राचार्य रेणु श्रीवास्तव को सौंपा गया। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने कहा, कौशल की नोटशीट के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। फाइल देखने के बाद ही स्थिति स्पष्ट कर सकूंगा।
आरोपों में घिरा कौशल का कार्यकाल
कौशल का कार्यकाल शुरू से आरोपों में घिरा रहा। उनके खिलाफ लोकायुक्त में तीन शिकायतें हो चुकी हैं। शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में नियमों को ताक पर रखने के आरोप लगे हैं।
निलंबन अवधि में भी अधिकार थे
निलंबित हुए, लेकिन उस अवधि में उनके पास अधिकार थे। इसी कारण उन्होंने नोटशीट चलाई थी, जिसे आगे बढ़ाया गया था। यह नियम विरुद्ध नहीं था।
- कीर्ति खुरासिया, सीइओ, जिला पंचायत, इंदौर
अपर कलेक्टर निधि को सौंपा ग्रामीण क्षेत्र, एसडीएम श्रीवास्तव बहाल
कार्य विभाजन...
इंदौर.
भोपाल से अपर कलेक्टर के तौर पर आईं आईएएस निधि निवेदिता को कलेक्टर निशांत वरवडे़ ने ग्रामीण क्षेत्र का प्रभार सौंपा है। अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े को पूर्वी और अजयदेव शर्मा को पश्चिम क्षेत्र के एडीएम का जिम्मा सौंपा है। जावरा कंपाउंड स्थित जमीन का नामांतरण करने के मामले निलंबित डिप्टी कलेक्टर अजीत श्रीवास्तव ने गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर बहाल होकर ज्वॉइन कर लिया। हालांकि कलेक्टर ने उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी है।
कलेक्टर द्वारा गुरुवार को जारी आदेशानुसार निधि को सांवेर, हातोद, देपालपुर, महू, खुडै़ल, कम्पेल क्षेत्र के एडीएम के साथ भू-अर्जन, आवक-जावक, वरिष्ठ लिपिक, शिकायत, लोकल बॉडी, सूचना का अधिकार, लोकसेवा केंद्र, खाद्य सहित अन्य शाखाओं का प्रभार दिया है। अपर वानखेडे़ को विजय नगर, सेंट्रल कोतवाली, संयोगितागंज क्षेत्र के एडीएम के दायित्व सहित निर्वाचन, स्थापना, विभागीय जांच, कॉलोनी सेल, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, स्थापना शाखा सहित अन्य शाखाओं का प्रभार सौंपा है। वहीं अपर कलेक्टर शर्मा को मल्हारगंज, जूनी इंदौर और राऊ क्षेत्र के एडीएम के अतिरिक्त शस्त्र लाइसेंस, सत्कार (प्रोटोकॉल), आपद प्रबंधन, दंगा राहत एवं पुनर्वास, आबकारी, खनिज, धर्मस्व सहित अन्य शाखाओं का प्रभार दिया गया है।
Published on:
20 Apr 2018 06:12 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
