
फायरिंग रेंज के पास कॉलोनी... बीएसएफ अफसर बोले - कोई मर जाए तो हम जिम्मेदार नहीं
मोहित पांचाल
इंदौर। उज्जैन रोड स्थित रेवती में बीएसएफ की फायरिंग रेंज के पास जिला प्रशासन ने एक कॉलोनी के निर्माण की अनुमति दे दी है। इस पर बीएसएफ के अधिकारी भड़क गए हैं। उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर साफ कर दिया है कि हमसे एनओसी नहीं ली है।
भविष्य में जान-माल का नुकसान होता है तो हम जिम्मेदार नहीं हैं। सीमा की सुरक्षा जिम्मा संभालने वाली बीएसएफ का इंदौर में भी बड़ा कैम्पस है। उसके अलावा उज्जैन रोड पर आने वाले रेवती गांव में उसकी फायरिंग रेंज है।
रिहाइशी क्षेत्र की परमिशन नहीं
बीएसएफ ने पहले से ही स्पष्ट कर रखा है कि फायरिंग रेंज के आसपास रिहाइशी क्षेत्र तैयार नहीं किया जाए। उसके लिए कोई अनुमति नहीं दी जाए। इसके बावजूद बीएसएफ की बगैर एनओसी के जिला प्रशासन ने रेवती गांव के सर्वे नंबर 130/1/1/2 व अन्य कुल 6.220 हेक्टेयर जमीन का डायवर्शन कर दिया।
ये जमीन कुसुम बिल्डकॉन एवं डेवलपर्स अधिकृत संजय पिता अंतर सिंह व अन्य तीन के नाम पर है। जैसे ही जमीन पर काम शुरू हुआ, वैसे ही बीएसएफ के अफसर नाराज हो गए। उन्होंने अपनी नाराजगी सीधे कलेक्टर को पत्र लिखकर जाहिर कर दी।
दर्ज करवाई कड़ी आपत्ति
बीएसएफ के उप महानिरीक्षक (प्रशिक्षण सपोर्ट ) के. तांबे ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि रेंज के नजदीक निर्माण व अन्य उपयोग के लिए एनओसी न देने के संबंध में अवगत करवाया था, किंतु कुसुम बिल्डकॉन एंड डेवलपर्स को एनओसी न मिलने के बावजूद जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो सही नहीं है।
उन्होंने मांग की कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुसुम बिल्डकॉन व डेवलपर्स के निर्माण व हाउसिंग प्रोजेक्ट न कराए जाने के विषय में दिशा-निर्देश जारी करें, ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
Published on:
09 Jan 2019 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
