
इंदौर. नए साल के उपलक्ष्य में इंदौर में एक कैफे में आयोजित कॉमेडी शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं और गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुनव्वर फारुकी के खिलाफ बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने शहर के तुकोगंज थाने में शिकायत की थी। स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले हैं उनके साथ चार स्थानीय लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पहले विवाद, फिर गिरफ्तारी
इंदौर शहर के 56 दुकान इलाके के एक कैफे में नए साल पर आयोजित एक कॉमेडी शो का आयोजन किया गया था। इस शो में स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को बुलाया गया था। कार्यक्रम को देखने के लिए स्थानीय बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ भी अपने साथियों के साथ पहुंचे थे। आरोप है कि शो के दौरान ही कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने देवी देवताओं पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं जिसका बीजेपी विधायक के बेटे की तरफ से विरोध किया गया और शो को रुकवा दिया गया। इस दौरान वहां विवाद की स्थिति भी बनी, शो को रुकवाने के बाद बीजेपी विधायक एकलव्य सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचे और तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बीजेपी विधायक के बेटे का आरोप
बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य ने पूरी घटना के बारे में बताते हुए कहा कि वो अपने साथियों के साथ कॉमेडी शो में बकायदा टिकिट खरीदकर पहुंचे थे। शो में फारुकी बतौर मुख्य अतिथि आया था और उसने शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की, गोधरा कांड और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का अनुचित जिक्र भी किया। जिसका उन्होंने वीडियो भी बनाया और पुलि को दिखाया है। देवी देवताओं पर की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणी का उनकी ओर से विरोध किया गया और शो को बंद करा दिया गया। खबरें हैं कि शो रुकवाने के दौरान कॉमेडियन के साथ विधायक के बेटे के साथियों ने मारपीट भी की थी लेकिन विधायक के बेटे एकलव्य ने इससे इंकार किया है।
देखें वीडियो- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रईसजादे का नोट उड़ाते वीडियो
Published on:
02 Jan 2021 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
