21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जन समस्या का घर बैठे होगा निदान, बस वाट्सएप करें

नगर परिषद रूणजी-गौतमपुरा ने किया ‘आपकी समस्या का होगा समाधान’

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Sep 27, 2022

अब जन समस्या का घर बैठे होगा निदान, बस वाट्सएप करें

गौतमपुरा। नगर परिषद रुणजी-गौतमपुरा विकास की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है। किसी भी समस्या के समाधान में परिषद सदैव तत्पर रहती है। अध्यक्ष हो चाहे पार्षद, दोनों नगरों के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इसी कड़ी में परिषद ने नवरात्र के शुभारंभ अवसर पर जनता की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में एक नई पहल करते हुए अनोखी सौगात दी है।

नगर परिषद अध्य्क्ष हर्षाली गगन बाहेती, उपाध्यक्ष राजा पाटीदार, सभी पार्षदों ने तहसीलदार हरिशंकर विश्वकर्मा की उपस्थिति में इस अनोखी पहल का शुभारंभ किया। इसके तहत अब जनता की समस्या घर बैठे होगी हल होगी। इस योजना को ‘आपकी समस्या का होगा समाधान’ नाम दिया गया है।
योजना के तहत नगर परिषद रुणजी-गौतमपुरा द्वारा यह निर्णय लिया गया है परिषद द्वारा एक शिकायत नंबर 8962686009 जारी किया गया है। वाट्सएप पर इस नंबर पर अपनी समस्या लिखकर उसका फोटो भेजना होगा। इस नंबर पर समस्या के आते ही परिषद की ओर से वहां पहुंच कर उस समस्या का निदान कराया जाएगा। जिन लोगों के पास फोन नहीं है, उनके लिए नगर के 3 स्थानों पर शिकायत बॉक्स लगाए जाएंगे। ये क्रमश: रुणजी, नयापुरा व हनुमान बाजार में स्थापित किए जाएंगे, जहां लोग अपनी समस्या और शिकायत को लिखित रूप में डाल सकेंगे। इन बॉक्स को प्रति शनिवार को खोला जाएगा। इसके बाद संबंधित समस्या का निराकरण कराया जाएगा। परिषद का कहना है कि हमारा प्रयास रहेगा कि आपके साथ रूणजी-गौतमपुरा को समृद्ध, विकासशील व प्रगतिशील नगर बनाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य नपा अधिकारी राजा यादव भी मौजूद थे।