19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिपं के 13 में से 12 प्रत्याशी ही घोषित कर पाई कांग्रेस

जनपद अध्यक्ष का ही टिकट काटा

2 min read
Google source verification
congress

congress

इंदौर. कांग्रेस ने आखिरकार बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। लेकिन जिला पंचायत की जिन 13 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। वहां पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी ही नहीं खड़े कर पाई। कांग्रेस ने बुधवार को जो सूची जारी की, उसमें जिपं के केवल 1२ प्रत्याशियों की घोषणा की। राऊ विधानसभा के एक वार्ड ओर देपालपुर विधानसभा के एक वार्ड में प्रत्याशियों का नाम ही कांग्रेस नहीं जारी कर पाई।
कांग्रेस ने बुधवार को जिला पंचायत, और चारों जनपद पंचायतों के लिए अपने प्रत्याशियो के नामों की घोषणा कर दी। इसमें जिला पंचायत के वार्ड 3 में प्रत्याशियों के नाम ही नहीं घोषित किए गए। वार्ड 3 राऊ विधानसभा में आता है। इसको लेकर जिला कांग्रेस ने जो नाम तय किया था उसको लेकर विधायक जीतू पटवारी की सहमती नहीं बन पा रही है। जिसके कारण इस सीट पर प्रत्याशी घोषित नही हो पा रहा है।
जनपद अध्यक्ष का ही टिकट काटा
कांग्रेस ने सोमवार को जनपद की जो सूची जारी की, उसमें इंदौर जनपद की अध्यक्ष रहीं विजयलक्ष्मी पारिया का ही टिकट काट दिया गया। पारिया के पति रामसिंह पारिया को कांग्रेस ने पार्टी से बाहर कर दिया था, जबकि उनका बेटा अभी भी युवक कांग्रेस का प्रदेश सचिव है। इंदौर जनपद में २५ में से 19 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। लेकिन इसमें से भी कांग्रेस 3 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी ही घोषित नहीं कर पाई है।
महू देपालपुर में प्रत्याशी नहीं मिले
महू जनपद की 25 में से 20 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। लेकिन इनमें से 19 सीटों पर ही कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर पाई। किशनगंज कवटी के सामान्य वार्ड में भी कांग्रेस को प्रत्याशी ही नहीं मिल पाया है। इसी तरह से देपालपुर जनपद के 25 में से 19 वार्ड में चुनाव हो रहे हैं। इसमें से भी 4 वार्डों में कोई नाम ही जारी नहीं कर पाई। इसमें से भी वार्ड क्रमांक 5 में तो कांग्रेस की ओर से किसी प्रत्याशी ने नामांकन ही दाखिल नहीं किया। हालांकि सांवेर जनपद में सभी सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
इंदौर जिला पंचायत के उम्मीदवार
वार्ड - प्रत्याशी
1 - सीमा पंवार
2 - सुभाष चौधरी
6 - रुकमणी रमेश
7 - ललिता प्रकाश
8 - भूरू बिसन
10 - इंदरसिंह आंजना
11 - ममता चौविसिया
12 - मोना जसौदिया
१३ - जितेंद्रसिंह चौहान
15 - ममताबाई छितरसिंह
16 - गौरव पटेल
17 - गीताबाई रामसिंह