24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों की पहली सूची कल होगी घोषित

शहर के 85 वार्डों में से 30 के नाम पर लगी अंतिम मुहर, बचे 55 वार्ड में मचा हुआ घमासान

2 min read
Google source verification
Indore News : कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों की पहली सूची कल होगी घोषित

Indore News : कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों की पहली सूची कल होगी घोषित

इंदौर. कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों की पहली सूची कल घोषित हो जाएगी, क्योंकि 85 वार्डों में से करीब 30 के नाम पर अंतिम मुहर लग गई है। बचे 55 वार्ड में अभी भी घमासान मचा हुआ है, क्योंकि सिंगल नाम तय करने में नगर निगम चुनाव प्रत्याशी चयन समिति को परेशानी हो रही है। कारण विधायक सहित वरिष्ठ नेताओं की पसंद और ना पसंद है।

इंदौर शहर और ग्रामीण की मिलाकर आठ विधानसभाओं में आने वाले 85 वार्डोँ में पार्षद प्रत्याशियों का चयन करने को लेकर कांग्रेस में कई दिनों से मंथन चल रहा है। अब जाकर करीब 30 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा करने की स्थिति है। जिन वार्डों में नाम तय हो गए हैं, उनकी घोषणा कल इंदौर नगर निगम चुनाव प्रत्याशी चयन समिति कर देगी। इसकी पुष्टि चयन समिति अध्यक्ष विनय बाकलावील ने की है। बाकी 55 वार्डों में अभी भी टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है, क्योंकि समिति में शामिल विधायक और वरिष्ठ नेताओं की पसंद व नापसंद के चलते हर वार्ड में तय दो से तीन नामों में से सिंगल पर फैसला समिति नहीं कर पा रही है। इसके अलावा पार्षद के टिकट को लेकर जारी नई गाइड लाइन ने समिति के सामने संकट खड़ा कर दिया है, क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी उन्हें ही बनाया जाएगा, जो व्यक्ति जिस वार्ड में रहता है, वहां का का मतदाता है। किसी भी उम्मीदवार का वार्ड परिवर्तन नहीं किया जाएगा। इस नई गाइड लाइन ने शहर के 20 वार्ड में नेताओं के समीकरण गड़बड़ा दिए हैं। ऐसी स्थिति में टिकट तय करने में चयन समिति संकट में आ गई है। अब फिर से नामों पर विचार करना पड़ रहा है।

इधर, चयन समिति अध्यक्ष बाकलीवाल का कहना है कि 30 नामों पर अंतिम मुहर लगा दी गई है। इनकी घोषणा कल हो जाएगी। बचे 55 वार्डों को लेकर मंथन चल रहा है। कोशिश है कि नामांकन-पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 जून के एक दिन पहले सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएं। इसके लिए कल पहली सूची जारी करने के बाद चयन समिति की बैठक रखी है। बचे 55 वार्डों के नामों पर विचार कर फाइनल किया जाएगा। इस दौरान देखा जाएगा कि वार्ड में जो दो से तीन नाम तय किए गए हैं, उनमें से जीतने के चांस किसके ज्यादा हैं और कौन सक्रिय है। रही बात नई गाइड लाइन की व वार्ड के स्थायी व्यक्ति को टिकट देने की तो इसको लेकर आज प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के इंदौर आने पर बात करेंगे ताकि जीतने वाले उम्मीदवार को दूसरे वार्ड से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा जा सके।