26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिग्विजय सिंह से बोले कांग्रेस नेता…अच्छे उम्मीदवार को ही दो टिकट

लोकसभा चुनाव को लेकर गरमाई राजनीति

less than 1 minute read
Google source verification
Digvijay Singh

दिग्विजय सिंह से बोले कांग्रेस नेता...अच्छे उम्मीदवार को ही दो टिकट

इंदौर. जो सबसे बेस्ट उम्मीदर हो, उसे ही इंदौर से टिकट दिया जाए। जीतने वाले को मौका मिलना चाहिए। चाहे वह कोई भी या किसी गुट का नेता हो। राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह से यह बात लोकल कांग्रेस नेताओं ने कही है। इस पर उन्होंने पार्टी फोरम पर बात रखकर उचित फैसला लेने का आश्वासन दिया।

कल दिग्विजय सिंह और मुख्यमंत्री कमल नाथ इंदौर आए। निजी कार्यक्रम में आए थे, लेकिन इनके इर्द-गिर्द टिकट के दावेदर घूमते नजर आए। इसमें इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, उज्जैन और देवास सहित अन्य संसदीय सीट के दावेदार शामिल थे। कमल नाथ तो दिल्ली निकल गए, लेकिन दिग्विजय सिंह निजी होटल में रुक गए। यहां टिकट की दावेदारी कर रहे नेता मिले और अपनी हार-जीत का गणित उन्हें समझाया। इस दौरान धार से गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, हीरालाल अलावा, उज्जैन से बाबूलाल मालवीय, नागदा विधायक दिलीप गुर्जर, तराना विधायक महेश परमार, मंत्री जीतू पटवारी, पंकज संघवी, विनय बाकलीवाल, शेख अलीम, चिंटू चौकसे और सुवेग राठी पहुंचे। नेताओं ने कहा कि जिसे टिकट मिलेगा, सभी उसकी मदद करेंगे। बस शर्त है कि टिकट उसे मिले जिसमें जीतने का माद्दा हो। इस पर दिग्विजय ने सही उम्मीदवार चुनने का आश्वासन दिया।

मंडी हड़ताल को लेकर मिले व्यापारी
अनाज मंडी में हम्मालों की हड़ताल चल रही है। इसको लेकर व्यापारियों ने गोपालदास अग्रवाल के नेतृत्व में दिग्विजयसे मुलाकात की। व्यापारियों का कहना था कि हड़ताल करने वाले हम्माल संगठन भाजपा समर्थित हैं। लोकसभा चुनाव के चलते वे यह कर रहे हैं। इससे व्यापार प्रभावित हो रहा और व्यापारी परेशान। इस पर उन्होंने प्रशासन से बातकर उचित कार्रवाई का आश्वसन दिया। दिग्विजय आज सुबह दिल्ली रवाना हुए। एयरपोर्ट पर उनको विदाई देने के लिए सुबह फिर से कांग्रेस नेताओं की भीड़ लग गई थी।