- सड़क भूमिपूजन पर गरमाई राजनीति
इंदौर. सड़क के भूमिपूजन को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीति गरमा गई है। पीडब्ल्यूडी के सड़क मंजूर करने पर भाजपाइयों ने भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा था। इससे एक दिन पहले कांग्रेस विधायक ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नारियल फोड़ दिया। दरअसल, राऊ रंगवासा होते हुए सिंदोड़ा से नावदा और पीपल्दा से नयापुरा की सड़क का भूमिपूजन कार्यक्रम गुरुवार को रखा गया था।
ये सड़कें 9 करोड़ व 5 करोड़ रुपए लागत से पीडब्ल्यूडी बना रहा है। पूरे आयोजन के सूत्र भाजपा नेता मधु वर्मा के हाथ में थे। मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी व मंत्री तुलसीराम सिलावट थे। तीन-चार दिन से आयोजन की तैयारी चल रही थी। इस बीच राऊ विधायक जीतू पटवारी ने बुधवार को भूमिपूजन करते हुए नारियल फोड़ दिया। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस में श्रेय की लड़ाई शुरू हो गई है।
विधायक पटवारी ने पत्र जारी किया तो पलटवार करते हुए वर्मा ने उनके पहले से पीडब्ल्यूडी मंत्री को लिखा पत्र पेश कर दिया। वर्मा का कहना है कि मंत्री से व्यक्तिगत चर्चा कर सड़क को मंजूरी दिलाई है। भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि दस साल में कुछ नहीं किया। भाजपा के जनप्रतिनिधि विकास कराते हैं तो वे नारियल लेकर पहुंच जाते हैं।