20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : कांग्रेसियों की नाराजगी दूर करने पहुंचे प्रदेश प्रभारी

जेपी अग्रवाल के पिछली बार इंदौर आने पर गमी वाले घर न जाने से खफा थे नेता, होटल में कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात करने के साथ विधानसभा चुनाव और टिकट वितरण को लेकर बात की

2 min read
Google source verification
Indore News : कांग्रेसियों की नाराजगी दूर करने पहुंचे प्रदेश प्रभारी

Indore News : कांग्रेसियों की नाराजगी दूर करने पहुंचे प्रदेश प्रभारी

इंदौर. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल पिछले दिनों इंदौर आए थे। वे कई नेताओं को घर चाय पर चर्चा करने पहुंचे, लेकिन उन नेताओं को घर नहीं गए जिनके यहां गमी हो गई थी। इसको लेकर कांग्रेसियों में गहरी नाराजगी थी। इसको दूर करने के लिए प्रदेश प्रभारी अग्रवाल कल उन सभी नेताओं के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे जिनके घर पर गमी हो गई। इसके अलावा उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात और बात भी की। रात्रि विश्राम इंदौर में करने के बाद आज सुबह प्रदेश प्रभारी झाबुआ के लिए रवाना हो गए।

कल शाम 4.45 बजे दिल्ली की फ्लाइट से इंदौर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल इंदौर आए। हवाई अड्डे से वे सीधे बिचौली मर्दाना में राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल के घर पहुंचे। यहां विधानसभा चुनाव और टिकट को लेकर बात हुई। इसके बाद प्रभारी अग्रवाल बिजलपुर में विधायक जीतू पटवारी के घर पहुंचे। यहां पर विधायक पटवारी ने अपनी विधानसभा के कुछ प्रबुद्धजनों से प्रभारी जेपी अग्रवाल की मुलाकात कराई। इस दौरान प्रबुद्धजनों ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए कुछ सुझाव दिए। इस पर प्रभारी जेपी अग्रवाल ने अमल करने का आश्वासन दिया।

विधायक पटवारी के घर चाय-नाश्ता करने के बाद प्रभारी जेपी अग्रवाल छत्रीबाग स्थित देवेंद्र सिंह यादव और फिर अतीक गौहर, मनीष बैंडवाल व धर्मेंद्र मोर्य के घर शोक संवेदना व्यक्ति करने पहुंचे। मालूम हो कि पिछले दिनों जब प्रदेश जेपी प्रभारी अग्रवाल वरिष्ठ नेता राधाकिशन मालवीय की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे तो इन नेताओं के घर बैठने नहीं गए इसको लेकर कांग्रेसियों में गहरी नाराजगी थी। इसे दूर करने के लिए प्रभारी जेपी अग्रवाल कल गमी वाले घरों पर पहुंचे। उनके साथ शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव और कोषाध्यक्ष शैलेष गर्ग आदि थे। गमी वाले घरों पर बैठने के बाद प्रभारी जेपी अग्रवाल डीबी सिटी में अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे और भोजन करने के बाद सीधे होटल पार्क आ गए। यहां पर उनसे कई नेताओं ने मुलाकात करने के साथ विधानसभा चुनाव और टिकट वितरण को लेकर बात की। रात्रि विश्राम होटल में करने के बाद आज सुबह 8 बजे झाबुआ के लिए रवाना हो गए। यहां पर युवा कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा का समापन होगा।