
beating petrol pump manager
उत्तरप्रदेश में एक पेट्रोल पंप के मैनेजर ने कांग्रेस नेता को सलाम नहीं किया तो उसकी दस मिनट तक धुनाई होती रही। धुनाई के बाद भी धमकी मिली कि अगर थाने में जाकर शिकायत करने की सोची तो अंजाम बहुत बुरा होगा। शिकायत देने के बाबजूद खुर्जा सिटी पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नही किया है।
मामला बुलंदशहर के खुर्जा सिटी का है, जहां कांग्रेस नेता शेखर पंडित पेट्रोल लेने पहुंचे थे। पेट्रोल पंप का मैनेजर अपने चैंबर से साहब को सलाम बजाने नही आया। नेताजी ने इसकी वजह पंप कर्मियों से पूछी तो पता चला कि मैनेजर को बुखार है। नेताजी को ये सुनकर गुस्सा आया और एक-दो मिनट नही, करीब दस मिनट तक मैनेजर और पंप कर्मियों की ठुकाई करते रहे।
धुनाई करने के बाद नेताजी ने पिटे हुए लोगों को धमकी देते हुए कहा कि अगर मेरे खिलाफ पुलिस में गए तो अंजाम बुरा होगा और नेताजी ने साथ में ये भी कहा कि पुलिस में दम नहीं कि उनके खिलाफ केस दर्ज कर पाए।
Published on:
27 Jul 2016 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
