22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: पेट्रोल पंप मैनेजर ने कांग्रेस नेता को नहीं ठोका सलाम, दस मिनट तक होती रही धुनाई

धुनाई करने के बाद नेताजी ने पिटे हुए लोगों को धमकी देते हुए कहा कि अगर मेरे खिलाफ पुलिस में गए तो अंजाम बुरा होगा और नेताजी ने साथ में ये भी कहा कि पुलिस में दम नहीं कि उनके खिलाफ केस दर्ज कर पाए।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

balram singh

Jul 27, 2016

beating petrol pump manager

beating petrol pump manager

उत्तरप्रदेश में एक पेट्रोल पंप के मैनेजर ने कांग्रेस नेता को सलाम नहीं किया तो उसकी दस मिनट तक धुनाई होती रही। धुनाई के बाद भी धमकी मिली कि अगर थाने में जाकर शिकायत करने की सोची तो अंजाम बहुत बुरा होगा। शिकायत देने के बाबजूद खुर्जा सिटी पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नही किया है।

मामला बुलंदशहर के खुर्जा सिटी का है, जहां कांग्रेस नेता शेखर पंडित पेट्रोल लेने पहुंचे थे। पेट्रोल पंप का मैनेजर अपने चैंबर से साहब को सलाम बजाने नही आया। नेताजी ने इसकी वजह पंप कर्मियों से पूछी तो पता चला कि मैनेजर को बुखार है। नेताजी को ये सुनकर गुस्सा आया और एक-दो मिनट नही, करीब दस मिनट तक मैनेजर और पंप कर्मियों की ठुकाई करते रहे।

धुनाई करने के बाद नेताजी ने पिटे हुए लोगों को धमकी देते हुए कहा कि अगर मेरे खिलाफ पुलिस में गए तो अंजाम बुरा होगा और नेताजी ने साथ में ये भी कहा कि पुलिस में दम नहीं कि उनके खिलाफ केस दर्ज कर पाए।