
सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर बुलाने के खिलाफ कांग्रेसी सड़क पर उतरे
इंदौर. कांग्रेसियों ने शुक्रवार सुबह 10.30 बजे ईडी दफ्तर का घेराव किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के मामले में शहर कांग्रेस कमेटी ने एमटीएच कंपाउंड स्थित ईडी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन में अर्चना जयसवाल, राजेश चौकसे, अमन बजाज और जौहर मानपुरावाला समेत कांग्रेस के विधायक और पार्षद मौजूद थे। ज्ञापन में कहा गया कि सत्ताधारी दल द्वारा सरकारी एजेंसी का राजनीतिकरण कर बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार सरकारी एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस पार्टी को परेशान कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम सड़क पर उतर कर इसका मुकाबला करेंगे। ज्ञापन का वाचन अनिल यादव और संचालन पिंटू जोशी ने किया। प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे थे। इसे देखते हुए बैरिकेड्स लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया था। मालूम हो, गुरुवार को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफकांग्रेस ने ईडी कार्यालयों पर प्रदर्शन किए। इंदौर में सांसद दिग्विजयसिंह के नेतृत्व में युवक कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया। ईडी कार्यालय पर प्रदर्शन की घोषणा युवक कांग्रेस ने की थी। इस दौरान इंदौर जिला कोर्ट में पेशी पर आए दिग्वियसिंह भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। वहीं प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता शहर अध्यक्ष रमीज खान के नेतृत्व में एमजी रोड से लगी गली में पहले इकट्ठा हुए और वहां से रैली के रूप में ईडी कार्यालय पहुंचे। रैली के दौरान युकां कार्यकर्ता सोनिया गांधी और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।
इधर दो पूर्व पार्षद आपस में भिड़े
एक ओर काग्रेंस ईडी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रही थी तो दूसरी ओर दो पूर्व पार्षद आपस में भिड़ लिए। पूर्व पार्षद अंसाफ अंसारी और प्रेम खड़ायता किसी बात पर आपस में विवाद करने लगे। दोनों में कुछ देर तक बहस होती रही। विवाद देख कई नेता मौके पहुंचे। भीड़ लगने के बाद भी दोनों आपस उलझते रहे। दीपू यादव अंसारी को एक तरफ ले गए। नेताओं की समझाइश के बाद दोनों अलग हुए। दोनों नेताओं ने बाद में किसी तरह का विवाद होने से इनकार कर दिया।
Published on:
23 Jul 2022 01:57 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
