
'अपने विधायकों को डराकर रखना चाहती है कांग्रेस'
इंदौर. प्रदेश में विधायकों की सौदेबाजी को लेकर चल रहे सियासी बवाल के बीच भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम कमलनाथ और दिग्विजयसिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया, दिग्विजयसिंह सनसनी फैलाकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। कांग्रेस सरकार अहंकार में है।
विजयवर्गीय ने एक आयोजन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, दिग्विजयसिंह बयानों के जरिए अपनी ही पार्टी के विधायकों को डराना चाहते हैं, ताकि वे दूसरे दल में जाने का मन न बनाएं। उन्होंने कहा, कमलनाथ अहंकार से सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं। वे समझ रहे हैं कि उन्हें अलादीन का चिराग मिल गया है और वे दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति बन गए हैं, इसलिए लोकतंत्र का भी सम्मान नहीं कर रहे हैं।
संगठन की मजूबती है जरूरी
लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चार विधानसभाआें के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव में हम सभी कार्यकर्ताओं ने लगन और मेहतन से काम किया। प्रदेश में अब हम विपक्ष के कार्यकर्ता है। हमें अपने काम की धार तेज करने के साथ ही संगठन को मजबूत करना है। मंगलवार को लोकसभा में दो महत्वपूर्ण विधयेक एनआरसी व 10 प्रतिशत सवर्णों को आरक्षण यह महत्वपूर्ण बिल पास हुए है। इससे भाजपा का नारा सबका साथ-सबका विकास सार्थक हुआ है। हम सब संकल्प लें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाना है।
Published on:
10 Jan 2019 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
