13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : इंदिरा गांधी प्रतिमा पर भिड़े कांग्रेसी

एक-दूसरे के आगे खड़े होने को लेकर हुआ विवाद, हाथापाई तक पहुंच गई नौबत, नेताओं ने हस्तक्षेप कर मामला किया शांत

less than 1 minute read
Google source verification
Indore News : इंदिरा गांधी प्रतिमा पर भिड़े कांग्रेसी

Indore News : इंदिरा गांधी प्रतिमा पर भिड़े कांग्रेसी

इंदौर. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है। इसे मनाने के लिए नौलखा स्थित उनकी प्रतिमा पर कांग्रेस नेता जुटे, जिनमें एक-दूसरे के आगे खड़े होने की बात को लेकर विवाद हो गया। आपस में भिड़े कांग्रेसियों में हाथापाई तक की नौबत आ गई। यह देख अन्य नेताओं ने हस्तक्षेप किया और फिर मामले को शांत कर आपस में लडऩे वाले नेताओं को फटकार अलग लगाई।

आज सुबह 9.15 बजे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता नौलखा स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर 38वीं पुण्यतिथि मनाने पहुंचे। शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले प्रतिमा पर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और अन्य नेताओं ने माल्यार्पण किया। इसके बाद भाषणबाजी के लिए कांग्रेसी प्रतिमा के पास एकत्रित हुए। इस दौरान जगदीश जाम्बेकर और कमलेश यादव आपस में भिड़ गए। दोनों नेताओं में एक-दूसरे के आगे खड़े होने को लेकर विवाद हुआ। दोनों के बीच गाली-गलौज अलग हुई। मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

यह देख पास में खड़े अध्यक्ष बाकलीवाल और अन्य नेताओं ने हस्तक्षेप किया। साथ ही जाम्बेकर और यादव को अलग-अलग कर मामले को शांत किया। इसके बाद अध्यक्ष बाकलीवाल ने दोनों को जमकर फटकार अलग लगाई। कांग्रेसियों के आपस में लडऩे से कार्यक्रम अलग प्रभावित हुआ। इस पर अन्य नेताओं ने गहरी नाराजगी जाहिर की और दोनों के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई करने का कहा।

विवाद निपटने के बाद कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी को याद किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, अनिल यादव, देवेंद्र सिंह यादव, धर्मेंद्र गेंदर, विवेक खंडेलवाल, संजय बाकलीवाल, जोहर मानपुरवाला, सन्नी राजपाल, पूनम वर्मा, धर्मेंद्र मौर्य, किरण जिरेती आदि मौजूद थे। इन्होंने इंदिरा गांधी को पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके कार्यों को याद किया। पुण्यतिथि के कार्यक्रम में विधायक, पार्षद और अन्य बड़े नेता गायब रहे।