
इंदौर. जिस पंडाल में मां की आराधना में डांडिया हो रहा था उसमें अचानक चाकूबाजी होने लगी। एकाएक बदमाश आए और मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया जिससे पंडाल में हड़कंप मच गया। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाश मौके से भाग निकले और पंडाल में एक युवक खून से लथपथ हालत में गिरा पड़ा मिला। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना इंदौर के एरोड्रम इलाके की है और घटना की वजह गरबा कार्यक्रम के दौरान की गई कमेंटबाजी सामने आई है।
गरबा पंडाल में चाकूबाजी
घटना शहर के एरोड्रम इलाके के अशोक नगर की है जहां गरबा पंडाल में सोमवार की रात बाइक से आए बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बाइक से आए बदमाशों ने एक युवक के साथ पहले तो मारपीट की और फिर उसे चाकू मारकर फरार हो गए। जब युवक को बचाने उसके दोस्त बीच में आए तो बदमाशों ने उन्हें भी पीटा। बदमाशों की संख्या चार बताई गई है वहीं चाकू लगने से घायल हुए युवक नाम हर्षित चौबे बताया गया है जिस पर चाकू, बेल्ट और डंडों से हमला किया गया है। हर्षित को घटना के बाद घायल हालत में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।
दोस्त ने किए थे कमेंट्स
बताया गया है कि हर्षित का आरजे नाम का एक दोस्त है जिसके साथ वो अशोक नगर में चल रहे गरबा कार्यक्रम में गया था इसी दौरान आरजे ने वहां कुछ युवकों पर कमेंट्स कर दिए थे जिसका बदला लेने के लिए युवक अपने साथियों के साथ आए और हमला कर दिया। जिस वक्त आरोपी युवक आए तब तक आरजे जा चुका था और आरजे के न मिलने पर आरोपियों ने हर्षित के साथ ही मारपीट कर दी और चाकू से हमला कर दिया। मारपीट और चाकूबाजी की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवकों की पहचान सिंधु, मनीष काला और पीयूष के तौर पर हुई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
Published on:
04 Oct 2022 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
