2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस : पुलिस ने रौका ट्रक, छूटा तो गायब नौ पेटी आम

राजेंद्र नगर थाने में हो गया खेल, पुलिस अधिकारियों से भाजपा नेता ने थाने के जवाबदारों की शिकायत की

2 min read
Google source verification
कोरोना वायरस : पुलिस ने रौका ट्रक, छूटा तो गायब नौ पेटी आम

कोरोना वायरस : पुलिस ने रौका ट्रक, छूटा तो गायब नौ पेटी आम

इंदौर। आंध्रप्रदेश से सारंगपुर जा रहे आम से भरे ट्रक को राजेंद्र नगर पुलिस ने सारे दस्तावेज दिखाने के बाद भी रोक लिया। वहां के व्यापारी ने इंदौर के भाजपा नेता को समस्या बताई। थाने वालों ने पहले तो छोडऩे से मना कर दिया। आला अफसरों के फोन आने पर गाड़ी छोड़ी लेकिन उसमें से नौ पेटी आम गायब हो गए।

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने भले ही ३ मई तक लॉक डाउन कर रखा है लेकिन खाद्य सामग्री के ट्रांसपोर्टेशन की छूट दी है। इसके चलते आंध्रप्रदेश से आम की एक बड़ी गाड़ी सारंगपुर जा रही थी। कल राजेंद्र नगर पुलिस ने गाड़ी को रोका। जानकारी लगने पर व्यापारी ने इंदौर के सŽजी व्यापारी व भाजपा नेता श€ित विरहे को फोन लगाकर मदद की गुहार की।

इस पर विरहे ने थाने के एक अफसर को फोन लगाया तो जवाब था कि जब तक कोई बड़ा अधिकारी नहीं बोलेगा, गाड़ी नहीं छूटेगी। इस पर विरहे का कहना था कि जब गाड़ी सारंगपुर जा रही है, उसके पास सारे दस्तावेज है तो कैसे जŽत की जा सकती है। पुलिसकर्मी के नहीं मानने पर विरहे ने भाजपा के बड़े नेताओं को पुलिस की हरकत की जानकारी दी। वहां से तुरंत डीआईजी हरिनारायण मिश्र को शिकायत की गई। मिश्र ने तुरंत गाड़ी छोडऩे के आदेश दिए।

छोडऩे के पहले थाने वालों ने नौ पेटी आम निकाल लिए। कहना था कि अधिकारियों के यहां पर माल पहुंचाना पड़ेगा। इसको लेकर जब ड्राइवर ने विरोध किया तो हवालात में बंद करने तक की धमकी दे दी गई। इसको लेकर भाजपा नेता अब पुलिस के आला अधिकारियों से थाने के जवाबदारों की शिकायत करेंगे। कोरोना खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से तबादले तक की सिफारिश की जाएगी।

तरबूज भी कर दिए गायब
गौरतलब है कि चोइथराम सŽजी मंडी होने की वजह से राजेंद्र नगर थाना फल और सŽजी के अवैध कारोबार का
केंद्र रहा है। तेजपुर गड़बड़ी पर बड़े पैमाने पर अभी भी अवैध सŽजी व फल का कारोबार चल रहा है। पिछले दिनों दस टन से भरी तरबूज व खरबूज की एक गाड़ी जŽत की थी। चोइथराम सŽजी मंडी के कोल्ड स्टोर में उसे
रखकर रखा है। व्यापारी की आपत्ति थी कि बड़े पैमाने पर उसका माल निकाल लिया गया।