इंदौर. मंगलवार को नगर निगम की रिमूवल टीम सैफी होटल के पीछे स्थित अस्थायी अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। लेकिन निगम की टीम इसे हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। निगम के अधिकारी इस अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम से रवाना जरूर हुए लेकिन वे सभी सेंट्रल कोतवाली थाने पर ही खड़े रहे।
must read : VIDEO : अतिक्रमण हटाने के बजाय थाने पर खड़ी रही निगम रिमूवल टीम, क्या अब तक नहीं गया पिटाई का डर?
दरसअल निगम के अधिकारियों के साथ पिछले दिनों मंत्री तुलसी सिलावट के जन्मदिन पर लगे होर्डिंग्स हटाने के साथ कांग्रेस नेताओ ने मारपीट की थी। बताया जा रहा था ये भी कांग्रेस छोडक़र जा चुके नेताओं के कब्जे थे। ऐसे में निगम के अधिकारी इसे हटाने के बजाए थाने पर डटे रहे। इस दौरान कांग्रेस पार्षद अन्सारी भी कार्रवाई करवाने के लिए पहुचे थे।