कचरे के ढेर में निगम की कचरा गाड़ी खराब वाहनों को मारना पड़ रहा धक्का और प्राइवेट ट्रैक्टरों से उठाना पड़ रहा कचरा स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार 6 बार से नंबर वन आ रहा है, लेकिन शहर में चलने वाली डोर-टू-डोर वाहनों की हालत खराब यानी खटारा होती जा रही है। इस कारण यह वाहन कहीं पर भी खड़े हो जाते हैं और फिर भारना पड़ता है। नगर निगम के पास कचरा वाहन न होने पर अब प्राइवेट ट्रैक्टरों के जरिए कचरा अलग उठाया जा रहा है। कचरे के ढेर में निगम की कचरा गाड़ी अलग पड़ी है। इस और निगम के जिम्मेदार ध्यान नहीं