
salman haider
इंदौर.मध्यप्रदेश में लोकायुक्त ( Lokayukta raid ) की कार्रवाई में आए दिन काली कमाई के कुबेरों का खुलासा होते रहता है। इंदौर में लोकायुक्त की कार्रवाई में एक ऐसे ही सरकारी अफसर ( Corrupt officer ) का खुलासा हुआ। जिसने पूरी नौकरी के दौरान एक करोड़ सैलरी नहीं पाई है लेकिन धार्मिक स्थल बनवाने के लिए एक करोड़ रुपये का दान ( donate one crore rupees ) दिया है। लोकायुक्त की टीम जब अफसर सलमान हैदर ( Salman Haider ) के घर पहुंची तो महिलाओं ने रुपयों से भरा बैग खिड़की के बाहर फेंक दिया था।
दरअसल, कटनी में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में बतौर प्रबंधक पदस्थ सलमान हैदर के इंदौर में चार और कटनी में एक ठिकाने पर सोमवार को छापेमारी हुई थी। छापे में हैदर और परिवार के सदस्यों के नाम कई फ्लैट, सात लाख नकद, पांच वाहनों के साथ करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। लोकायुक्त ने प्रारंभिक संपत्ति की कीमत तीन करोड़ तीस लाख आंकी है जबकि बाजार रेट करीब बीस करोड़ रुपये हैं।
सऊदी अरब की करंसी भी मिली
अफसर सलमान हैदर के घर से लोकायुक्त की टीम को घर से सऊदी अरब की करंसी रियाल भी बरामद हुई है। अफसर की दो पत्नी और चार बच्चे इंदौर में रहते हैं जबकि खुद वह कटनी में रहता है। अफसर को मंगलवार को लोकायुक्त की टीम इंदौर लेकर पहुंची।
वेतन से हुई है 80 लाख की आय
हैदर 2004-06 के बीच इंदौर में लेखापाल रहा। सिवनी में पदस्थ रहने के दौरान गड़बड़ियों के चलते कार्रवाई भी हुई थी। हैदर की 34 साल की नौकरी में वेतन के रूप में करीब 80 लाख की आय अनुमानित है। परिवार में तो पत्नी, तीन बेटी और एक बेटा है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। अधिकतर संपत्ति हैदर ने खुद और पत्नियों के नाम ले रखी है। भाई और पत्नी के भाई के नाम भी संपत्ति खरीदने की सूचना है।
धार्मिक स्थल को दान में दी बड़ी रकम
लोकायुक्त टीम को पत्नी कनील, कर्मचारी काफिल और एख अन्य के नाम से फर्म का रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी मिली है। अलमारी में एक लाख 87 हजार रुपये मिले हैं। हैदर ने कुछ समय पहले धार्मिक स्थल के लिए एक से दो करोड़ रुपये दान करने की चर्चा है।
बेटी की शादी में भी की थी शाहखर्ची
छापेमारी के दौरान सलमान हैदर के घर में परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट और तीन लोगों के हज कार्ड भी मिले। परिवार के लोगों ने 2014-15 में हज की। करीब दो साल पहले हुई बेटी की शादी में जमकर खर्च किया गया था। घर में चांदी के बर्तन भी मिले हैं। सलमान के भी विदेश जाने की बात सामने आई। हज यात्रा पर बड़े ग्रुप को ले जाने की चर्चा सामने आई लेकिन पुष्टि नहीं हो पाई। अफसरों के मुताबिक हैदर के फ्लैट्स में एक कमरा इबादत के लिए अलग बना है। उसमें बड़े झूमर, एसी और अन्य फर्नीचर हैं।
Published on:
09 Jul 2019 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
