20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल की छत का छज्जा गिरा

पहली बारिश भी सह नहीं सका ‘विकास’ लाखों का खर्च हुआ पानी

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Jun 25, 2023

जिला अस्पताल की छत का छज्जा गिरा

जिला अस्पताल की छत का छज्जा गिरा

धार। मानसून की दस्तक ने जिला अस्पताल के विकास की पोल खोल कर रख दी है। मालवांचल में बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीती रात अचानक बने मौसम के कारण बारिश शुरू हुई, जो दिनभर चलती रही।
पहली बारिश में ही जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में रिसाव देखने को मिला है। रिसाव भी इतना कि वार्ड को खाली करवाकर महिलाओं को शिफ्ट करना पड़ा। थोड़ी ही बारिश में जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं प्रभावित हुई है। ट्रामा सेंटर के उपर हाल ही में बनकर तैयार हुआ नया वार्ड में एक इंच बारिश से ही रिसाव होना शुरू हो गया। रिसाव भी इतना हुआ है जैसे एक साथ बारिश की झड़ी में होता है। यह वार्ड सीएसआर फंड से एक प्राइवेट कंपनी ने बनवाया था। जब भवन का लोकार्पण तत्कालीन कलेक्टर डॉ. पंकज जैन और धार विधायक नीना वर्मा ने किया था, उस वक्त भी पानी के रिसाव की स्थिति देखने को मिली थी। जिस पर कंपनी के अधिकारियों को इसे ठीक करने के लिए कहा था लेकिन ध्यान नहीं देने के कारण नतीजा सिफर ही रहा है। पहली ही बारिश में वार्ड में भर्ती महिलाओं को शिफ्ट करना पड़ा है। वहीं जिला अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड में भी बारिश के कारण छत का छज्जा गिर गया। गनीमत थी कि छज्जा गलियारे का गिरा। इसके पहले भी एसएनसीयू में छत का छज्जा गिर चुका है।
अब तक शहर में एक इंच बारिश दर्ज की गई है। मालवांचल में इस बार बारिश की दस्तक देरी से हुई है। अमूमन जून की शुरुआत से ही बारिश देखने को मिलती है। लेकिन इस बार जून खत्म होने को आया है और बारिश ने अब दस्तक दी है। बोवनी के लिए बारिश का इंतजार हो रहा था। हालांकि अब बारिश शुरू हो चुकी है। लेकिन बोवनी के लिए कम से कम पांच इंच बारिश की दरकार है। उम्मीद है कि जुलाई के पहले पखवाड़े तक यह कोटा पूरा हो जाएगा और बोवनी देखने को मिलेगी। वहीं बीती रात से अब तक हुई बारिश से एक इंच बारिश दर्ज हुई है। धार सहित जिलेभर में बारिश का दौर चल रहा है। धार शहर सहित पूरे जिले में बारिश हो रही है। धार में बीती रात से सुबह तक 30.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं नालछा में 12.8, तिरला में 18, पीथमपुर में 2, बदनावर में 9, सरदारपुर में 32, कुक्षी में 8, बाग में 10, मनावर में 17, उमरबन में 31, गंधवानी में 15, धरमपुरी में 7 मिमी बारिश दर्ज हुई है। पूरे जिले में कुल 192 मिमी बारिश दर्ज की गई है।