इंदौर. साउथ कोलंबिया के एक हिस्से में ही पाए जाने वाले कॉटन टॉप टेमरिन को अब इंदौर के लोग सामने से देख सकेंगे। पूरे भारत में एक-दो जगह ही मौजूद ये बंदर अब इंदौर चिडिय़ाघर में आ गया है। इसके साथ ही 12 प्रजाति के 45 जानवर इंदौर लाए गए हैं। जिसमें कैरेबियन द्विपों पर पाए जाने वाली राइनो इगुआना भी शामिल हैं। ये वो जानवर हैं जो पूरे प्रदेश में और कहीं नहीं है।