21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 साल के बच्चे के सामने मां-पिता ने दम तोड़ा, दोनोें के सिर कुचलता चला गया बेकाबू डंपर

कनाड़िया ब्रिज के पास सर्विस रोड पर हादसा, डंपर चालक फरार, क्लिनर को राहगीरों ने पकड़ा, सर्विस रोड पर बेकाबू डंपर का कहर, दंपती की हुई मौत, एक मासूम गंभीर

2 min read
Google source verification
dumper11.png

कनाड़िया ब्रिज के पास सर्विस रोड पर हादसा

इंदौर. बायपास पर कनाड़िया ब्रिज के पास सर्विस रोड पर डंपर की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई जबकि 4 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में बच्चे का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. ओवरटेक करने के प्रयास में दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है।

खजराना पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना बायपास पर कनाड़िया ब्रिज के पास उस समय घटी जब डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार दंपती गिरे और उसके टायर की चपेट में आ गए। हादसे के बाद डंपर का चालक भाग गया, जबकि लोगों ने क्लिनर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उन्हें दंपती के साथ करीब चार साल का बालक भी घायल अवस्था में मिला। दंपती की मौत हो चुकी थी। बालक को तुरंत एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

एसआइ आर दंडोतिया के मुताबिक, दंपती के पास आधार कार्ड मिला था, लेकिन स्पष्ट नहीं होने से तुरंत पहचान नहीं हो पाई। गाड़ी नंबर व अन्य आधार पर पुलिस ने छानबीन की। बाद में मृतक की पहचान राहुल (28) पिता रतनलाल परमार निवासी सांवेर रोड व करीना (26) पति राहुल के रूप में हुई। घायल उनका बेटा ऋतिक है। शाम को कुछ परिजन अस्पताल पहुंचे। अब उनकी देखरेख में बच्चे का इलाज चल रहा है।

दंडोतिया के मुताबिक, बच्चे का एक पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ और डॉक्टर पैर बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं। पता चला कि राहुल किसी फैक्टरी में काम करता था और दुर्घटना के समय पत्नी व बेटे के साथ बिचौली मर्दाना जा रहा था। टीआइ दिनेश वर्मा के मुताबिक, दुर्घटना के बाद ट्रक के क्लीनर को पकड़ा है। उसका कहना है, दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में डंपर को ओवरटेक करने के प्रयास में दुर्घटना होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने डंपर जब्त किया है।