1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने लौटाए 30 लाख के गुम हुए 148 मोबाइल, आप भी ऐसे पा सकते हैं चोरी हुआ मोबाइल, ये है पूरी प्रक्रिया

मोबाइल मिलते ही लोगों के चेहरे पर छाई खुशी

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jan 30, 2020

पुलिस ने लौटाए 30 लाख के गुम हुए 148 मोबाइल, आप भी ऐसे पा सकते हैं चोरी हुआ मोबाइल, ये है पूरी प्रक्रिया

पुलिस ने लौटाए 30 लाख के गुम हुए 148 मोबाइल, आप भी ऐसे पा सकते हैं चोरी हुआ मोबाइल, ये है पूरी प्रक्रिया

इंदौर. सिटीजन कॉप एेप पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने 148 गुम मोबाइल को ढूंढऩे व उसे जब्त करने में सफलता हासिल की है। जब्त मोबाइल की कीमत करीब 30 लाख है, जिसमें महंगे मोबाइल भी शामिल है। एसपी हेडक्वार्टर सूरज कुमार वर्मा की उपस्थिति में बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में जब्त मोबाइल को लोगों को लौटाए गए। अपने गुम मोबाइल को पाकर लोग खुश हुए। एसपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की साइबर टीम ने वर्ष 2019 की शिकायतों का निराकरण किया है। गुम मोबाइल शहर, प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे थे, उन्हें बरामद किया गया। जब्त मोबाइल में एप्पल, वन प्लस, सैमसंग, ओप्पो, वीवो, रेडमी, मोटोरोला, हॉनर, एचटीसी, जिओनी, जीयो, माइक्रोमेक्स, नोकिया,टेक्नो, गूगल, आसुस व आईकॉल कंपनी के है।

सिटीजन कॉप ऐप पर कर सकते हैं शिकायत

इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित की जा रही ‘सिटीजन कॉप’ एप्लीकेशन को गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाइन शिकायत अथवा पुलिस तक सूचना पहुंचाने के लिए Report an Incident और किसी वस्तु के चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में Online Complaint दर्ज कराने के लिए Report Lost Article की सुविधा दी गई है।

Report Lost Article में मोबाइल अथवा अन्य वस्तु के गुमने पर सीधे में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है। इसमें आवेदक को ऑनलाइन ही शिकायत क्रमांक सहित रिपोर्ट से संबंधित रसीद प्राप्त होती है। इसका उपयोग वह मोबाइल में गुम हुई सिम को बंद कराने, अथवा नई सिम प्राप्त करने के लिए कर सकता है। आवेदक को थाने अथवा अन्य कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। मोबाइल फोन गुम होने के बाद अगर उपयोग नहीे किया जाता हो तो उसे ढूंढऩा संभव नही हैं।

मोबाइल गुम/चोरी होने पर शिकायत की ये है प्रक्रिया