20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में चल रहा हुक्का बार पकड़ा

शहर में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

May 22, 2023

कार में चल रहा हुक्का बार पकड़ा

कार में चल रहा हुक्का बार पकड़ा

इंदौर। शहर में पुलिस ने एक चलते-फिरते हुक्काबार पर छापा मारा और कार चालक को बंदी बना लिया। वहीं दो अन्य स्थानों पर घेराबंदी कर ब्राउन शुगर और गांजे की तस्करी में लिप्त चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। नशे के गौरखधंधे से जुड़े इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक कल रात विजय नगर क्षेत्र में टीम ने एक कार में चल रहे हुक्का बार पर छापा कार्रवाई की। थाना विजय नगर पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि भमौरी में अवैध रूप से कार में हुक्का बार चल रहा है और युवाओं को नशा करवाया जा रहा है। टीम ने वहां रात 11.30 बजे दबिश दी तो पाया कि कार में कुछ युवकों को हुक्का पिलवाया जा रहा है। तंबाकू के साथ अन्य प्रकार के संक्रमण फैलाने वाली सामग्री का उपयोग किया जा रहा था। पुलिस ने यहां से हुक्का सामग्री और कई प्रकार के मौजूद फ्लेवर आदि जब्त कर लिए। आरोपी कार चालक अक्षत पिता नरेश कुमार अग्रवाल (गुप्ता) (19) निवासी जय प्रकाश काँलोनी (राजस्थान) हाल मुकाम स्कीम न 78 के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

नशे के सौदागरों के नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने हीरानगर और राजेंद्र नगर क्षेत्रों में ब्राउन शुगर व गांजा तस्कर पर कार्रवाई की और 4 आरोपियों को दबोच लिया। इनके पास करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत की ब्राउन शुगर बरामद हुई। पुलिस इनके नेटवर्क को खंगाल रही है। थाना हीरानगर पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के नाम मनीष पिता दशरथ सोलंकी निवासी नेहरू नगर, रितिक उर्फ हर्षल पिता सुनील जैन निवासी परदेशीपुरा और आकाश उर्फ अप्पी पिता महेश चौकसे निवासी कारसदेव नगर है। थाना प्रभारी दिलीपपुरी के मुताबिक इन आरोपियों की पुलिस को बहुत दिनों से तलाश थी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बाइक पर तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) बेचने के लिए हीरानगर क्षेत्र में आ रहे हैं। इस पर टीम ने कारसदेव नगर में बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। आरोपियों को पकड़ लिया गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर आरोपियों ने स्वाकारा कि वे ब्राउन शुगर लेकर जा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 15 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए) बरामद की गई। एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है कि आरोपी अवैध मादक पदार्थ कहां से लाए और किसे बेचने जा रहे थे। इधर, थाना राजेंद्र नगर पुलिस ने भी कार्रवाई की और एक आरोपी को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए आरोपी का नाम रोशन उर्फ गोलू निवासी आनंद नगर है। इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 220 ग्राम गांजा जब्त किया गया।