
युवती के फोटो वायरल करने की धमकी, मांगे 30 लाख
इंदौर । एक बीमा कंपनी में काम करने वाले युवक ने परिचित युवती से दोस्ती की और कुछ फोटो खींच लिए। इसके बाद उस पर शादी के लिए दबाव बनाया। घर में घुसकर उसके फोटो वायरल करने और सगाई तुड़वाने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की मांग की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक उक्त घटना थाना एरोड्रम इलाके में रहने वाली 30 वर्षीय युवती के साथ हुई। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी महेश साधवानी निवासी द्वारकापुरी के खिलाफ कल प्रकरण दर्ज कर लिया गया। एडिशनल डीसीपी जयवीरङ्क्षसह भदौरिया के मुताबिक आरोपी अभी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। पीडि़ता के घर में घुसकर धमकी देने की घटना 17 मई को हुई और आरोपी उसके बाद पीछा भी करता रहा। आरोपी एक बीमा कंपनी में कर्मचारी है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसका पूर्व परिचित है और उसकी सामान्य बातचीत थी, लेकिन वह बुरी नीयत रखने लगा। वह उसका पीछा करता था। उसने कुछ फोटो खींच लिए थे। इसके बाद आरोपी ने उससे शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।
शादी नहीं की तो तुझे गोली मार दूंगा
युवती ने बताया कि आरोपी से उसने शादी करने से मना कर दिया था। उसकी शादी इंदौर के बाहर तय हो चुकी है। आरोपी ने उसको बदनाम करने की नीयत से उसके फोटो वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल करने की नीयत से उससे 30 लाख रुपए की मांग की। युवती ने बताया कि 17 मई को आरोपी मेरे घर में अचानक जबरन घुस आया। मुझे, मेरी मां और परिजन को गालियां दी और बोला कि तुझे मेरे साथ ही शादी करनी पड़ेगी नही तो मैं तेरे पुराने फोटो वायरल करके तेरे होने वाले पति और उसके भाई को भेजकर वायरल कर दूंगा। तेरे होने वाले पति को और तुझे भी गोली मार दूंगा।
Published on:
25 May 2023 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
