
Cancellated shuttle and Bilaspur-Bhopal train
इंदौर।
बीती रात रंगवासा फाटा राऊ में एक युवक नशे में ट्रेन की पटरी पर जा बैठा। इसी दौरान ट्रेन वहां से गुजरी तो युवक हट नहीं पाया और गिर गया। एसे में युवके के दोनों पैर पटरियों पर और शरीर बाहर की और था और ट्रेन पैरों से गुजर गई। दुर्घटना में युवक के दोनों पैर कट गए।
युवक का नाम जितेंद्र पिता प्रकाश है जो रंगवासा फाटा राऊ का ही रहने वाला है। यहीं उसका जीजा भी रहते हैं। जीजा सुनील गुर्जर ने बताया की कल रात करीब ११.३० बजे वह उनसे मिलकर गया था। इस दौरान वह नशे में था और पटरी की तरफ गया था यहीं समीप उसका घर है। इसके थोड़ी देर बाद वहां अफरा तफरी मची तो हम पहुंचे देखा की जितेंद्र के दोनों पैर कट गए हैं। हम उसे लेकर १०८ की मदद से एमवाय अस्पतल पहुंचे जहां अभी उसका इलाज चल रहा है। सुनील ने बताया की जितेंद्र ड्रायवर था। उसके दोनों पैर कट जाने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
- मेडिकल छात्र की मौत
उधर तिलक नगर थाना क्षेत्र की आइडिया मल्टी के पास तेज रफ्तार वाहन सवार रोड़ पर खड़ी नगर निगम की गाड़ी में जा टकराया । जिसके चलते गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे तत्काल उपचार के लिए एमवायअस्पताल में लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है की युवक मेडिकल कॉलेज का छात्र है। वह खड़े निगम के डंपर में जा घुसा। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक का नाम दिनेश शर्मा बताया जा रहा है जो एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी रूम में रखवा दिया हैं।
- दूध मूंही बच्ची मिली
छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में बने एक बस स्टॉप पर एक मां अपनी दूध मूंही बच्ची को छोड़ गई। बच्ची की उम्र लगभग १ माह लग रही है। डायल १०० की मदद से बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया है। बच्ची की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। उधर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मां की तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
06 Oct 2018 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
