25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर

देवगुराडिया शिवमंदिर में दर्शन करने उमडी भीड़

तीन दिनों के मेले में लाखों लोग पहुंचे

Google source verification

इंदौर. शहर के प्राचिन देवगुराडिया स्थित शिवमंदिर में शिवरात्री के अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया। इस दौरान यहां पर तीन दिनी मेले की शुरूआत भी हुई। वहीं शिवमंदिर में दर्शन करने के लिए इंदौर और आसपास के क्षेत्रों से लाखों लोग यहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि मेले के पहले दिन लगभग 2 लाख लोग यहां पहुंचे थे। वहीं मेले में आने वाली भीड को देखते हुए प्रशासन ने भी यहां सख्ती बरती। नेमावर मुख्य मार्ग पर स्थित देवगुराडिया गांव में से प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी। लगभग एक किलोमीटर पहले बायपास से ही वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया था। मंदिर में दर्शन करने के लिए हजारों लोग धूप के बावजूद कई किलोमीटर पैदल चलते हुए मंदिर पहुंचे। वहीं मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरे रास्ते में कई जगह पर खिचड़ी प्रसादी का वितरण भी होता रहा।