18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! केबीसी के बहाने आपका वाट्सऐप हैक कर रहे बदमाश, ऐसे बचें

झांसा देकर ठगोरे हासिल करते है वेरिफिकेशन कोड और फिर कर लेते है वाट्सऐप हैक

2 min read
Google source verification
kbc

hh

इंदौर. केबीसी खेलने अथवा लाटरी जीतने का झांसा देकर बदमाश लोगों के वाट्सऐप को हैक कर रहे है। वाट्सऐप हैक कर मोबाइल धारक की सारी जानकारी हासिल कर परेशान किया जा रहा है। साइबर सेल ने मोबाइल धारकों को सावधान रहने के लिए कहा है।

साइबर सेल के पास हाल ही में कई शिकायतें आई जिसमें अनजान व्यक्ति ने वाट्सऐप हैक कर सभी कांटेंट नंबर व वाट्सऐप ग्रुप का अपनी तरह से इस्तेमाल कर वास्तविक धारक को परेशान कर दिया। एसपी जितेंद्रसिंह के मुताबिक, शिकायत से पता चलता है कि लोगों को लाटरी जीतने अथवा केबीसी खेलने का झांसा देकर उनका वाट्सऐप हैक किया जा रहा है। मोबाइल पर केबीसी खेलने अथवा लाटरी जीतने को लेकर मैसेज आता है। दोनों ही मामलों में राशि जीतने का झांसा देकर आपके पास जीती हुई राशि भेजने का झांसा देकर आपके मोबाइल पर आए वेरिफिकेशन कोड को मांगा जाता है। जैसे ही वेरिफिकेशन कोड अनजान व्यक्ति से शेयर किया उसके बाद आप अपने मोबाइल पर चल रहे वाट्सऐप को हैक कर अपने मोबाइल पर चलाने लगेगा। संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर जब वाट्सऐप नहीं चलता है तो वह उसे नए तरीके से इंस्टाल करने का प्रयास करता है लेकिन कर नहीं पाता है।

एसपी जितेंद्रसिंह के मुताबिक, झांसा देकर बदमाश ने आपसे जो वेरिफिकेशन कोड मांगा था उसका इस्तेमाल करते हुए वह आपके वाट्सऐप को अपने मोबाइल पर चलाने लगता है। ऐसे में उसके पास आपकी सारी जानकारी व कांटेक्ट नंबर, ग्रुप आ जाते है और वह फिर सभी लोगों से संपर्क कर उनके नकद राशि लेने व अन्य तरीके से दुरुपयोग शुरू कर देता है।

टो स्टेप वेरिफिकेशन अवश्य करें

साइबर सेल ने लोगों को इस तरह की हरकत से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। एसपी जितेंद्रसिंह के मुताबिक, आपके मोबाइल जो वेरिफिकेशन कोड आता है उसे किसी भी शेयर न करें। अपने वाट्सऐप अकाउंट पर टू स्टेप वेरिफिकेशन जरूर करें। इसके लिए वाट्सऐप की सेटिंग में जाकर अकाउंट व टू स्टेप वेरिफिकेशन के जरिए छह अंको का पिन डालकर अपना ई मेल आईडी वेरिफाइ करें ताकि कोई उसे हैक न कर सके।