
प्रोफाइल पिक्चर में महिलाओं का फोटो देख अश्लील वीडियो भेज देता था सिरफिरा
इंदौर. युवती को अश्लील वीडियो भेजकर परेशान करने वाले आरोपी को साइबर सेल ने नरसिंह पुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं के वाट्सऐप नबर हासिल कर उन्हें परेशान करने लगता था।
साइबर सेल के एसपी जितेंद्रसिंह के मुताबिक, एक युवती ने आवेदन देकर अज्ञात आरोपी की शिकायत की थी। युवती को आरोपी वाट्सऐप पर अश्लील वीडियो भेजकर परेशान करता था। आइटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने के बाद जांच करते हुए आरोपी पुनीत पिता पवन दिमोले निवासी करेली जिला नरसिंहपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी महिलाओं के वाट्सऐप नंबर हासिल करने के प्रयास में रहता था। प्रोफाइल पिक्चर में युवती का फोटो देखकर उसे अश्लील वीडियो भेजता। अलग अलग नंबर से वीडियो भेजकर परेशान करता था। उसी कहीं से युवती का नंबर मिला तो उसे भी इसी तरह परेशान करने लगा था। पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। उसने बताया कि वह वाट्सऐप पर नम्बर सेव कर प्रोफाइल पिक्चर देखता था, यदि वह किसी लडकी की होती थी तो उसे अश्लील मैसेज भेजने लगता था। इसी क्रम में उसे पीडिता का मोबाइल नम्बर कही से प्राप्त हुआ और उसे अश्लील वीडियो व मैसेज भेजने लगा।
Published on:
29 Jul 2021 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
