
Cyber Fraud Commission : साइबर ठगी में बैंक का कनेक्शन(Cyber Fraud Commission) सामने आया है। बैंक के पब्लिक रिलेशनशिप मैनेजर कमल कुमावत की मिलीभगत से ठगों ने निजी बैंक के इंदौर(Indore), लुधियाना समेत 7 कॉरर्पोरेट खातों से 53 लाख रुपए उड़ा लिए। इसके लिए ठगों ने उसे 9 लाख रुपए कमीशन दिए। ठग जिस खाते से रुपए निकालना चाहते, वे कुमावत को फोन करते। कमल के स्क्रीन पर ओटीपी आती और इसे डालते ही रुपए ठगों के पास पहुंच जाते थे।
विजयनगर पुलिस ने यह खुलासा किया है। बैंक क्लस्टर मैनेजर जयदीप पाटीदार ने कुमावत पर केस दर्ज कराया है। उससे पूछताछ की जा रही है। ठगों ने कमीशन(Cyber Fraud Commission) के रुपए भी अलग तरीके से दिए। कमल ने ई गोल्ड खरीदा। ठग ने लाखों रुपए अमेजन के गिफ्ट कार्ड व अन्य जगह खरीदी में लगाए हैं।
डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया, आरोपी से पहले ढाई लाख की ठगी(Cyber Fraud Commission) हुई थी। बाद में निजी बैंक में पब्लिक रिलेशन मैनेजर बना। इसी बीच उसे अनजान नंबर से वाट्सऐप कॉल आया। ठगों ने कहा, तुमसे जो ठगी हुई, वह पैसा रिकवर करना चाहते तो कुछ ग्राहकों के करंट खाते की लॉगिन आइडी और पासवर्ड दो। ओटीपी बताने के ऐवज में कमीशन तय हुआ।
Updated on:
14 Dec 2024 12:41 pm
Published on:
14 Dec 2024 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
