25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी, 15000 शिक्षकों को परमानेंट करने की प्रक्रिया शुरू

15000 Teacher Parmanent In MP : प्रदेश के 15 हजार टीचर्स को परमानेंट करने की तैयारी शुरू हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
15000 Teacher Parmanent In MP

15000 Teacher Parmanent In MP

15000 Teacher Parmanent In MP : मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, जिसे जानकार सभी के चेहरे खिलने वाले हैं। दरअसल प्रदेश के 15 हजार टीचर्स को परमानेंट करने की तैयारी शुरू हो गई है। अक्टूबर 2021 में भर्ती किए गए सभी शिक्षकों को नियमित करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक कमेटी गठित की है। अब जल्द ही भर्ती किए गए सभी शिक्षकों को परमानेंट(15000 Teacher Parmanent In MP) होने की खुशी(Good News) मिल सकेगी।

ये भी पढें - एमपी में 5000 मकान-दुकान हटाने का फरमान जारी

बात दें कि स्कूल शिक्षा विभाग कई नियमों के आधार पर 15 हजार शिक्षकों को परमानेंट करेगी। इसके लिए जिला स्तर पर भी कमेटी बनाई जाएगी।इस समिति के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक और एक हाई सेकेंडरी प्राचार्य होंगे।

3 साल बाद मिली खुशखबरी

जानकारी के मुताबिक, साल 2021 में हुई भर्ती के बाद सभी शिक्षक लगभग 3 साल तक प्रोविजन पीरियड में थे। अब जाकर नियमितकरण(15000 Teacher Parmanent In MP) की प्रक्रिया शुरू हुई है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल सभी शिक्षकों को निर्धारित प्रपत्र में परिवीक्षा अवधि को खत्म करने का आवेदन संकुल प्राचार्य को देना होगा। बता दें कि नियम के तहत जॉइनिंग की तिथि से तीन साल की परिवीक्षा अवधि को ही मान्य किया जाएगा।

ये भी पढें - खुशखबरी! यात्रियों को मिलेगी भीड़ से राहत, रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ाए कोच, देखें अपडेट

ये है नियम

- संकुल प्राचार्य परिवीक्षाधीन शिक्षकों के दस्तावेज की जांच की जाएगी।
- परिवीक्षा अवधि के दौरान शिक्षकों का कैसा काम था ये देखा जायेगा।
- शिक्षकों(15000 Teacher Parmanent In MP) द्वारा ली गई लंबी छुट्टियों की भी जांच होगी।
- शिक्षक के खिलाफ न्यायलय में लंबित मामले की भी जांच होगी।
- ट्रांसफर हुए शिक्षक के दस्तावेज देखे जाएंगे।