21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र में यहां होगी दबंग-3 की शूटिंग, सलमान-सोनाक्षी आएंगे, 29 शर्तों पर मिली अनुमति

मप्र में यहां होगी दबंग-3 की शूटिंग, सलमान-सोनाक्षी आएंगे, 29 शर्तों पर मिली अनुमति

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Mar 27, 2019

dabaang

मप्र में यहां होगी दबंग-3 की शूटिंग, सलमान-सोनाक्षी आएंगे, 29 शर्तों पर मिली अनुमति

इंदौर. 1 से 7 अप्रैल के बीच महेश्वर के नर्मदा घाट व अहिल्या किला परिसर में फिल्म दबंग-3 की शूटिंग होगी। शूटिंग के लिए अभिनेता सलमान खान, अरबाज खान, सोनाक्षी सिह्ना और प्रभु देवा आएंगे। फिल्म को लेकर कंपनी असिस्टेंट प्रोड्यूसर मनोज चतुर्वेदी मंगलवार को थाना प्रभारी जगदीश गोयल से मिले। लोकसभा चुनाव के चलते 29 शर्तों पर फिल्म शूटिंग की अनुमति दी गई है। एसडीएम ने कहा कि यदि शर्तों का उल्लंघन हुआ तो एक घंटे में नोटिस देकर शूटिंग बंद करा देंगे।

इसके साथ ही मनोज चतुर्वेदी से समाजसेवी व मीडियाकर्मियों ने धरोहरों के संरक्षण पर बात की। सभी ने कहा कि बड़े बजट की फिल्मों के सेट और लोकेशन को कहानी के अनुसार बनाने के लिए ऐतिहासिक धरोहरों को नुकसान पहुंचाया जाता है, जो कि गलत है। प्रशासन धरोहर पर शूटिंग की अनुमति जारी करता है, लेकिन फिल्ममेकर मनमानी करते हैं। साथ ही फिल्म में महेश्वर का नाम दूसरा दिखाते हैं। शूटिंग में घाट क्षेत्र को बंद करने से पर्यटक व श्रद्धालु परेशान होते हैं। बाउंसर भी लोगों से अभद्रता करते हैं। चतुर्वेदी ने आश्वासन दिया कि धरोहरों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने देंगे।

थाने में होगी शूटिंग

चतुर्वेदी ने बताया कि फिल्म के अधिकांश शॉट महेश्वर में फिल्माएंगे। पुलिस थाने में भी शूटिंग होगी। टाइटल सॉन्ग "हुड दबंग दबंग..' किले व घाट पर शूट होगा। सूत्रों के अनुसार अहिल्येश्वर मंदिर परिसर में सलमान की शादी का दृश्य होगा।

- धरोहरों को नुकसान पहुंचता है तो शूटिंग बंद करा देंगे। रात 10 बजे बाद शूटिंग प्रतिबंधित रहेगी। पुरातत्व सुरक्षा अधिनियम 1904 का पालन जरूरी किया है।
आनंद राजावत, एसडीएम मंडलेश्वर