28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेहा का ‘शोषण’ कर जीतू सोनी और पति ने मरने को कर दिया मजबूर, सामने आया कमरा नंबर 407 का ‘वो’ सच

डांसर नेहा ने माय होम में की थी आत्महत्या पलासिया पुलिस ने जीतू व नेहा के पति पर प्रकरण किया दर्ज

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jan 16, 2020

नेहा का ‘शोषण’ कर जीतू सोनी और पति ने मरने को कर दिया मजबूर, सामने आया कमरा नंबर 407 का 'वो' सच

नेहा का ‘शोषण’ कर जीतू सोनी और पति ने मरने को कर दिया मजबूर, सामने आया कमरा नंबर 407 का 'वो' सच

इंदौर. 24 जनवरी 2017 को जीतू सोनी के होटल माय होम में डांसर नेहा (26) पिता गौतम मित्रा ने कमरा नंबर 407 में फांसी लगा ली थी। मामले में जीतू ने अपने रसूख के दम पर पुलिस की जांच ही नहीं होने दी थी और पूरा मामला फाइलों में दबकर रह गया था। इस मामले में पलासिया पुलिस ने कल प्रकरण दर्ज किया है। मामले में नेहा के पति रामू उर्फ रामप्रसाद और जीतू सोनी को आरोपित बनाया है।

गौरतलब है कि नेहा की आत्महत्या के बाद मामला तूल नहीं पकड़े इसके लिए माय होम संचालक जीतू ने अफसरों पर दबाव बनाकर नेहा के साथ कमरे में रहने वाली युवतियों को बयान नहीं देने दिए। परिवार के लोगों पर भी दबाव बनाया। सोनी नहीं चाहता था कि उसकी कारगुजारी सामने आए। नेहा के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था।

मानव तस्करी का मामला दर्ज होने पर खुली फाइल

पिछले दिनों जब जीतू पर मानव तस्करी का मामला दर्ज हुआ तो पुलिस ने इस केस की फाइल खोली। नेहा के साथ रहने वाली युवतियों से केस की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि माय होम कर्मचारी रामू उर्फ रामप्रसाद से नेहा के प्रेम संबंध थे। नेहा ने उससे शादी भी कर ली थी। शादी के बाद भी नेहा को माय होम में ही डंास करने के लिए मजबूर किया। जीतू के साथ मिलकर रामू भी उसका शोषण करता था। दोनों मिलकर नेहा को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताडि़त करते थे।

कमरा नंबर 407 लगाई फांसी

इसी के चलते तंग आकर नेहा ने 24 जनवरी 2017 को माय होम के कमरा नंबर 407 में फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस समय पुलिस ने मर्ग कायम किया था, लेकिन जीतू के रसूख के चलते निष्पक्ष कार्रवाई न करते हुए केस को दबा दिया। अब पुलिस ने कल इस मामले में धारा 306 और 34 के तहत जीतू सोनी और रामू उर्फ रामप्रसाद पर प्रकरण दर्ज किया है।