इंदौर. बुधवार को धूमधाम से नागपंचमी का पर्व मनाया गया। नागपंचमी के अवसर पर तीन दिवसीय मेला की शुरुआत हुई। किला मैदान स्थित नागेश्वर धाम पर नाग पंचमी के अवसर पर 15 से 17 अगस्त तक तीन दिवसीय मेला का प्रारंभ हुआ। मेला आयोजक आशीष सिंह ने बताया कि 250 वर्षों पुराने नाग-नागिन के जोड़े की स्मृति में बने नाग मंदिर परिसर में पिछले 34 वर्षों से मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले के शुभारंभ विधायक सुदर्शन गुप्ता ने किया। मेला समिति अध्यक्ष रमेश पानेवाले व महेश कश्यप ने बताया, श्री ब्रजलाल गुरु व्यायामशाला की ओर से सद्भावना दंगल का आयोजन किया जा रहा है इसमें पूरे प्रदेश से ख्यात पहलवान शामिल हुए है।