
धू-धू कर जला रावण का पुतला, जय श्रीराम के नारे लगे
खरगोन । विजयादशमी शहर सहित अंचल में उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया। शहर में नवग्रह मेला मैदान, न्यू सरस्वती नगर कॉलोनी, ज्योति नगर, कुंदा नगर, राधाकुंज सहित करीब 8 से अधिक स्थानों पर रावण के बड़े पुतलों का दहन हुआ।
मुख्य आयोजन नवग्रह मेला मैदान पर 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन हुआ। रावण दहन से पहले पहाड़सिंगपुरा स्थित कलश चौक से श्रीराम, लक्ष्मण और हुनमानजी की शोभायात्रा निकाली गई। नवग्रह मेला मैदान पहुंचने पर यहां आयोजन समिति ने श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमानजी की आरती उतारी गई। इसके बाद भगवान श्रीराम ने जैसे ही रावण के पुतले की नाभी पर तीर चलाया पुतला धू-धू कर जलने लगा। आतिशबाजी के बीच रावण के जलते ही लोग जय श्री राम,जय श्री राम के नारे लगाने लगे। दहन स्थल से लोग अपने घरों पर पहुंचकर माता-पिता, बड़े-बूढों का आशीर्वाद लेने के बाद अपने परिचितों, मित्रों, रिश्तेदारों के यहां भी पहुंचे। जहां देर रात तक दशहरा मिलन आयोजन चलते रहे।
ज्योति नगर में 21 फीट ऊंचा रावण
ज्योतिनगर में रात 9 बजे 21 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। दहन से पूर्व आकाश को सतरंगी करने वाली रंगारंग आतिबाजी आकर्षण का केंद्र रही। कॉलोनी सहित शहरभर से आए लोग रावण दहन के साक्षी बने।
दहन के बाद ज्योतेश्वर महादेव मंदिर और नवदुर्गा उत्सव समिति के संरक्षक एल एन मालवीय ने पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सनातनी संस्कृति के त्योहार उमंग-उल्लास के साथ सीख भी देते हंै। रावण दहन से सीख लेते हुए हमें अपने मन के विकारों को मजबूत इच्छा शक्ति से त्याग करना चाहिए। रावण वास्तव में जितना बलशाली, बुद्धिमान था, उतना ही अहंकार और बुराई का प्रतीक था। इस दौरान समिति अध्यक्ष नितिन मालवीय, हरीश पाल, मनीष गडकरी, दिलीप सोनी, राघवेंद्र आचार्य, राजेश पाल, वासुदेव डोंगरे, प्रकाश चौरे, सचिन मालवीय, पुष्पेंद्र राठौर, दीपांशु पाल, प्रमोद जोशी, पंचानन राठौर, सचिन गुप्ता, महेंद्र जायसवाल, दिनेश चौर, प्रदीप पटेल, श्याम कुमावत, मोहित, जितेंद्र, दीपक आदि मौजूद थे।
Published on:
06 Oct 2022 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
