
इंदौर. कोरोना काल खत्म होने के बाद ऑफलाइन परीक्षाओं का दौर फिर शुरू हो चुका है। लेकिन, यूनिवर्सिटी के लिए कॉपियों की व्यवस्था करना ही बड़ी चुनौती बन गया है। परीक्षाओं तक पर्याप्त कॉपी जुटा ली जाएं इसलिए कॉलेजों से स्टॉक की जानकारी ली जा रही है।
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के पास करीब 10 लाख कॉपियां है। इसी माह बीए, बीकॉम और बीएससी सेकंड व फाइनल ईयर की परीक्षाएं होना हैं। इनमें 1 लाख 30 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इस हिसाब से इन्हें 10 लाख से अधिक कॉपियों की जरूरत है। जबकि मई तक फस्र्ट ईयर की परीक्षा भी होना है, जिसमें ६ से ७ लाख कॉपियां लगेंगी। यूनिवर्सिटी ने गूगल फॉर्म लिंक जारी की है। इंदौर, खंडवा, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, धार, आलीराजपुर और झाबुआ के कॉलेजों को इसी लिंक पर उनके पास उपलब्ध कॉपियों की जानकारी भेजना होगी।
नष्ट की जाएगी खराब कॉपियां
खाली कॉपियों में से कॉलेजों को सिर्फ उनकी ही संख्या भेजना है जिनका इस्तेमाल परीक्षा में किया जा सकता है। दरअसल, लंबे समय से रखी कॉपियों की क्वालिटी पर असर होता है और इन पर लिखने में समस्या आती है। इसके अलावा बंडलों में रखी कॉपियों के मुख्यपृष्ठ सहित अन्य पृष्ठ भी फट जाते है। ऐसी कॉपियां अलग कर इन्हें नष्ट कराया जाएगा।
अभी हमारे पास ही १० लाख कॉपियां हैं। कोविड से पहले तक कॉलेजों के पास भी कुछ कॉपियां थी। इनमें से जो कॉपी इस्तेमाल की जा सकती है उनकी संख्या बुलाई गई है। जरूरत के अनुसार कागज बुलाकर शेष कॉपियां प्रिंट करा ली जाएंगी।
- प्रो. अशेष तिवारी, परीक्षा नियंत्रक, डीएवीवी
कोविड काल के बाद यूनिवर्सिटी की सबसे बड़ी परीक्षा 21 मार्च से
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने कोविड काल के बाद की सबसे बड़ी ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी कर ली है। यूजी सेकंड ईयर और फाइनल ईयर की परीक्षा अगले माह कराई जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए सवा लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म जमा किए हैं।
डीएवीवी ऑफलाइन परीक्षा के लिए हरी झंडी मिलने के बाद लॉ सहित अन्य प्रोफेशनल कोर्सेस की परीक्षा करा चुकी है। इनमें करीब ४७ हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। ९० परीक्षाओं में से २५ के रिजल्ट जारी भी हो चुके हैं। बाकी रिजल्ट १० मार्च तक जारी करने की तैयारी है। इस बीच अब यूजी में सेकंड और फाइनल ईयर की परीक्षाओं की घोषणा कर दी गई। बीए फाइनल के पेपर २१ मार्च से २९ अप्रैल, सेकंड ईयर के पेपर २३ मार्च से ३० अप्रैल, बीकॉम सेकंड ईयर के पेपर २६ मार्च से १८ अप्रैल, फाइनल के पेपर २५ मार्च से १६ अप्रैल, बीएससी सेकंड के पेपर २६ मार्च से ११ मई और बीएससी फाइनल के पेपर २१ मार्च से ६ मई तक होंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशेष तिवारी ने बताया सेकंड और फाइनल ईयर में ही सवा लाख से अधिक विद्यार्थियों को शामिल होना है। कोविड संक्रमण के मामले कम होने के बावजूद कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा।
फस्र्ट ईयर के लिए स्कीम का इंतजार
इधर, इस सत्र के फस्र्ट ईयर के विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा। इसकी वजह नई शिक्षा नीति है। कॉलेजों ने नई नीति के तहत पढ़ाई तो कराई जा रही है लेकिन, शासन ने अब तक परीक्षा स्कीम ही जारी नही की। डीएवीवी अधिकारियों की माने तो फस्र्ट ईयर की परीक्षा मई में शुरू हो सकेगी।
Published on:
27 Feb 2022 02:01 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
