
इंदौर. सरकारी सिस्टम का सितम विद्यार्थियों को सहना पड़ रहा है। जो विद्यार्थी यूजी के पहले चरण में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सके हैं, उन पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। 19 जून से शुरू हो रही सीएलसी के पहले चरण में अब उन्हें 100 की जगह रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपए देने होंगे। अचानक यह राशि क्यों बढ़ा दी गई, कोई नहीं बता रहा है।
मामला ऑनलाइन एडमिशन का है। यूजी के पहले चरण में 12 जून तक रजिस्ट्रेशन का समय था, लेकिन रात को पोर्टल बंद होने के से हजारों विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सके। 19 जून से दूसरा चरण शुरू होगा, लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपए लगेंगे। विद्यार्थियों का कहना है, यदि 12 जून को पोर्टल चालू रहता है तो उसी दिन रजिस्ट्रेशन हो जाता, लेकिन सरकार की गलती अब विद्यार्थियों को भुगतना पड़ेगी। पहले चरण में सौ रुपए पंजीयन शुल्क रखा गया था, जो सिर्फ विद्यार्थियों के लिए था। छात्राओं के पंजीयन नि:शुल्क हुए थे।
27 जून तक होंगे रजिस्ट्रेशन
दूसरे चरण में 19 से 27 जून तक रजिस्ट्रेशन होंगे। 20 से 30 जून तक दस्तावेजों का सत्यापन होगा। तीसरे चरण में 7 से 12 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन होंगे। 8 से 15 जुलाई तक दस्तावेजों का सत्यापन होगा। 18 जुलाई को मेरिट सूची आएगी होगी।
विद्यार्थियों को दिया जाए रिलेक्सेशन
प्राचार्य एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार झालानी ने कहा, पोर्टल चालू रहता तो 12 जून को ही अपेक्षित रजिस्ट्रेशन हो जाते। हमने मुख्यालय बात कर मांग की है कि विद्यार्थियों को रिलेक्सेशन दिया जाए।
Published on:
19 Jun 2023 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
