
इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की बीए, बीकॉम, बीएससी सहित आधा दर्जन कोर्स की परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी। पिछली परीक्षाओं की तरह ये परीक्षा भी ओपन बुक प्रणाली से कराई जा रही है। इसके पेपर वेबसाइट पर अपलोड होंगे और परीक्षार्थियों को घर बैठकर जवाब लिखने की सुविधा मिलेगी। सभी विषय की कॉपियां उन्हें पांच दिनों में कलेक्शन सेंटरों पर जमा कराना है।
मालूम हो, कोविड के चलते विद्यार्थियों का साल प्रभावित न हो इसलिए उच्च शिक्षा विभाग ने पिछले साल ओपन बुक परीक्षाएं कराने की पहल की थी। इससे संक्रमण काल में परीक्षार्थियों ने घर बैठे पेपर हल किए। किताबें देखकर जवाब लिखने का मौका मिलने का परीक्षार्थियों ने जमकर फायदा उठाया। इन परीक्षाओं के नतीजे जारी हुए तो ९५ फीसदी से ज्यादा पास हो गए। इससे पहले तक बमुश्किल 40 से 60 फीसदी परीक्षार्थी पास होते रहे थे। कोरोना की दूसरी लहर के बाद स्थितियां सामान्य होते ही कॉलेज और स्कूल भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा चुके है। इसके बावजूद अब तक परीक्षाएं उसी ढर्रे पर है। कोविड के केस कम होने पर भी ओपन बुक प्रणाली से ही परीक्षाएं कराई जा रही है। इनमें बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीवोक, बीए पत्रकारिता और बीएसडब्ल्यू सेकंड ईयर की परीक्षा है। इन परीक्षाओं के पेपर गुरुवार को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड होंगे। परीक्षार्थियों को कॉपी जमा कराने के लिए 12 अक्टूबर तक का समय दिया गया है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो.अशेष तिवारी का कहना है कि शासन से परीक्षाओं के संबंध में जो अंतिम निर्देश मिले थे उसमें मेडिकल को छोडक़र अन्य परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से ही कराई जाना है। ये बात सही है कि कॉलेज और डीएवीवी के विभागों में 50 फीसदी क्षमता से कक्षाएं लगने लगी है। ऑफलाइन परीक्षा के लिए शासन से मार्गदर्शन मांगा जाएगा।
Published on:
05 Oct 2021 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
