24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

48 घंटे में डिग्री और सिर्फ 4 घंटे में मिलेगा माइग्रेशन

रेलवे के तत्काल कोटे की तर्ज पर यूनिवर्सिटी ने की तैयारी, कार्यपरिषद में रखा जाएगा प्रस्ताव, आवेदकों को चुकाना होगी अतिरिक्त राशि  

2 min read
Google source verification

अभिषेक वर्मा, इंदौर

डिग्री, ट्रांसक्रिप्ट और माइग्रेशन के लिए आवेदन के बाद लंबे इंतजार का झंझट नहीं रहेगा। यूनिवर्सिटी प्रबंधन उन आवेदकों को निर्धारित समय-सीमा से पहले हर दस्तावेज उपलब्ध कराएगा जिन्हें जल्दी इसकी आवश्यकता है। जल्दी दस्तावेज पाने के लिए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। सिर्फ 48 घंटे में डिग्री और 4 घंटे में माइग्रेशन मिलने लगेगा।

लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत डिग्री, माइग्रेशन जैसे दस्तावेज दिलाने के लिए समय पहले से निर्धारित है। लेकिन, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में कम स्टाफ और हर दिन मिलने वाले सैकड़ों आवेदनों के कारण महीनेभर तक डिग्री नहीं बन पाती। इस बीच बड़ी संख्या में ऐसे भी आवेदक पहुंचते है जो नौकरी, विदेश जाने या किसी अन्य कारण बताते हुए जल्दी डिग्री देने की मांग करते है। वाजिब कारण मिलने पर अफसर अर्जेंट में डिग्री, माइग्रेशन और ट्रांसक्रिप्ट उपलब्ध करा देते है। धीरे-धीरे ऐसे आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे सामान्य काम-काज प्रभावित होने लगा। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने ऐसे आवेदनों पर नियंत्रण के लिए अर्जेंट डिग्री या माइग्रेशन के लिए अतिरिक्त राशि वसूलने का प्रस्ताव तैयार किया है। ये आवेदन रेलवे के तत्काल कोटे की तरह रहेंगे। इसके लिए अलग से स्टाफ भी रखा जाएगा। अब तक जो चर्चा हुई उसके अनुसार डिग्री व ट्रांसक्रिप्ट के लिए अब 1500 रुपए और माइग्रेशन के लिए 500 रुपए शुल्क लगेगा। इस कोटे में आवेदन करने वालों को 48 घंटे में डिग्री और ट्रांसक्रिप्ट और लंच से पहले माइग्रेशन का आवेदन करने वालों को सिर्फ 4 घंटे में माइग्रेशन दे दिया जाएगा। ये प्रस्ताव इसी महीने होने वाली कार्यपरिषद की बैठक में रखा जाएगा।

डाक से नहीं भेजी जाएगी डिग्री

नई व्यवस्था लागू होने के बाद अर्जेंट में डिग्री या माइग्रेशन चाहने वालों को डाक से दस्तावेज नहीं भेजे जाएंगे। अब तक यूनिवर्सिटी सिर्फ डाक से ही दस्तावेज भेजती है। ये आवेदक यूनिवर्सिटी में ओरिजनल फोटो आईडी और रसीद दिखाकर दस्तावेज हासिल कर सकेंगे।

विद्यार्थियों को सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हर दिन बड़ी संख्या में ऐसे आवेदक आते है जिन्हें जल्दी डिग्री और माइग्रेशन चाहिए। ऐसे आवेदकों के लिए अलग से आवेदन की व्यवस्था करने की तैयारी है।

- प्रो.नरेंद्र धाकड़, कुलपति