
विवि में प्रोफेसरों की खींचतान
भविष्य की योजना का हवाला देने के साथ स्कूल ऑफ सोशल साइंस को जगह देने पर राजी
इंदौर.
यूनिवर्सिटी के तक्षशिला परिसर में जर्जर हो चुके कम्प्यूटर सेंटर की शिफ्टिंग में दो विभागों की खींचतान आड़े आ रही है। कुलपति ने निर्देश पर भी स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस के एचओडी कम्प्यूटर अपने भवन में शिफ्ट नहीं होने दे रहे। उन्होंने यूनिवर्सिटी को ही संभावना तलाशकर तीन विकल्प दे दिए। हालांकि, कुलपति अभी भी चाहते है कि कम्प्यूटर सेंटर स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस में ही शिफ्ट हो।
एससीएस (स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस) में कम्प्यूटर सेंटर को शिफ्ट करने के लिए पर्याप्त जगह है। अफसरों के साथ कम्प्यूटर सेंटर प्रभारी डॉ.निरंजन श्रीवास्तव भी यहां सेंटर शुरू करने को तैयार है लेकिन, एससीएस के एचओडी डॉ.संजय तनवानी ने अड़ंगा लगा दिया। वे नहीं चाहते कि एससीएस में कम्प्यूटर सेंटर का कोई दखल हो। इसलिए उन्होंने ही शिफ्टिंग की संभावना देखते हुए अपने स्तर पर तक्षशिला में जगह तलाश ली। एचओडी बार-बार भविष्य की योजनाओं का हवाला देते हुए शिफ्टिंग टालना चाह रहे है। डॉ.तनवानी ने पहले विकल्प के तौर पर स्कूल ऑफ सोशल साइंस को रखा है। उन्होंने इसके लिए हामी भर दी कि यूनिवर्सिटी चाहे तो स्कूल ऑफ सोशल साइंस ही एससीएस में शिफ्ट किया जा सकता है। दूसरे विकल्प में स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन और तीसरे विकल्प में चीफ वॉर्डन ऑफिस बताया।
आज शिफ्ट करने के निर्देश
कम्प्यूटर सेंटर की मौजूदा बिल्डिंग की जर्जर हालत देखते हुए कुलपति भी कोई जोखिम नहीं चाहते। उन्होंने प्रभारी डॉ.श्रीवास्तव को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि शनिवार को किसी भी स्थिति में विभाग की शिफ्टिंग शुरू हो जाना चाहिए। कुलपति प्रो.नरेंद्र धाकड़ का कहना है कि हादसे की आशंका देखते हुए कम्प्यूटर सेंटर शिफ्ट कराने के निर्देश दिए है। सोमवार से नई जगह पर भी कम्प्यूटर सेंटर संचालित होगा।
Published on:
10 Nov 2018 04:16 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
