
परीक्षा समय पर कराने में रिव्यू रिजल्ट भी पिछड़े, रिवैल्यूएशन के कारण और बढ़ी चुनौती
इंदौर.
वार्षिक परीक्षा प्रणाली लागू होने के साथ यूनिवर्सिटी में रिव्यू के साथ-साथ रिवैल्यूएशन भी शुरू हो चुका है। दोनों व्यवस्था एक साथ चलने के कारण छात्रों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। अभी यूनिवर्सिटी ने पूरी ताकत परीक्षा समय पर कराने पर झोंक रखी थी। इस कारण रिव्यू रिजल्ट बेपटरी हो गए। अभी एक दर्जन से ज्यादा परीक्षाओं के रिव्यू रिजल्ट दो महीने और इससे ज्यादा समय से अटके हुए हैं।
रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र बड़ी संख्या में रिव्यू का आवेदन करते हैं। आमतौर पर एक माह के भीतर सभी को कॉपी दिखाकर डेढ़ माह में रिव्यू का रिजल्ट भी जारी हो जाता है, लेकिन अब लंबे अंतराल के बाद भी रिव्यू रिजल्ट जारी नहीं हो रहे। रिव्यू के जिन रिजल्ट का इंतजार है, उनमें एमए फस्र्ट और थर्ड सेमेस्टर, एमएकॉम फस्र्ट और थर्ड सेमेस्टर व एमएससी फस्र्ट और थर्ड सेमेस्टर है। इनकी मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जुलाई में जारी हुए थे। इसी तरह यूजी कोर्सेस में बीए सेकंड और फोर्थ, बीकॉम सेकंड और फोर्थ और बीएससी सेकंड और फोर्थ है। इनके मुख्य रिजल्ट करीब डेढ़ महीने पहले जारी हुए थे। मेडिकल की कुछ परीक्षाओं के रिजल्ट भी यूनिवर्सिटी समय पर नहीं दे पाई। बीएचएमएस फस्र्ट से लेकर फोर्थ सेमेस्टर तक सभी के रिव्यू रिजल्ट रूके हैं।
वार्षिक में सिर्फ रिवैल्यूएशन
पिछले सत्र से ही यूजी और पीजी परंपरागत कोर्स में सेमेस्टर खत्म करते हुए दोबारा से वार्षिक प्रणाली लागू की गई है। हालांकि, पहले से एडमिशन ले चुके छात्र सेमेस्टर से ही डिग्री पूरी करेंगे। वार्षिक परीक्षा में रिव्यू की जगह रिवैल्यूएशन होगा। इसमें हर कॉपी दो मूल्यांकनकर्ता से जंचवाई जाएगी। हालांकि, इसमें छात्रों को ज्यादा राहत नहीं मिल सकेगी क्योंकि रिजल्ट तभी बदला जाएगा जब अंकों में १० फीसदी से ज्यादा का अंतर हो।
रिव्यू के जो रिजल्ट अटके हुए है वे अगले १५ से २० दिन में आ जाएंगे। रिवैल्यूएशन में दो मूल्यांकनकर्ता से कॉपी जंचवाना होती है। इसलिए वार्षिक परीक्षा के रिवैल्यूएशन रिजल्ट में अभी एक महीने तक इंतजार करना होगा।
- प्रो.अशेष तिवारी, परीक्षा नियंत्रक
Published on:
14 Nov 2018 04:16 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
