21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यू एज : स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए मोबाइल एप लॉन्च करेगी डीएवीवी

- चुटकियों में मिलेगी परीक्षा-रिजल्ट की जानकारी- रैगिंग और अन्य शिकायतें भी करा सकेंगे दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर.
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज के करीब तीन लाख विद्यार्थी अब कहीं से भी यूनिवर्सिटी से संपर्क कर सकेंगे। वे शैक्षणिक और परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी तो हासिल करेंगे साथ ही साथ अगर उन्हें किसी तरह की परेशानी है तो वह भी बता सकेंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी मोबाइल एप तैयार करवा रही है।
यूनिवर्सिटी से संबंधित जानकारी अभी डीएवीवी की वेबसाइट पर ही अपलोड होती है। इसमें टू वे कम्युनिकेशन नहीं है, यानी छात्र न तो अपने सवाल पूछ पाते है और न ही समस्या बता पा रहे है। ऐसे विद्यार्थियों को मजबूरी में यूनिवर्सिटी आना पड़ता है। डीएवीवी का दायरा पूरे मालवा और निमाड़ तक फैला है। लिहाजा खंडवा, खरगोन, धार, झाबुआ, अलीराजपुर से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी इंदौर आते है। एक ही तरह के काम के लिए उन्हें कई बार चक्कर काटना पड़ते है। इस समस्या का स्थायी समाधान तलाशते हुए यूनिवर्सिटी ने अब मोबाइल एप लॉन्च करने का फैसला लिया है।
रैगिंग के लिए अलग कॉलम
यूनिवर्सिटी के एप के जरिए ग्रिवेंस का भी समाधान होगा। इसका एक अलग कॉलम रहेगा जहां रैगिंग सहित अन्य शिकायतें दर्ज हो सकेगी। छात्र कल्याण संकाय विभाग इसकी रेगुलर मॉनिटरिंग करेगा। शिकायत मिलते ही संबंधित विभाग से जानकारी जुटाकर उसका हल भी प्राथमिकता से कराया जाएगा। रैगिंग के मामले में शिकायतकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
--------------------
जानकारी हासिल करने के लिए वेबसाइट अच्छा जरिया है, लेकिन इसकी तुलना में मोबाइल एप्लीकेशन ज्यादा यूजर फ्रेंडली रहती है। हम ऐसा एप तैयार करा रहे है जिस पर सभी तरह की जानकारी मिले और स्टूडेंट भी यूनिवर्सिटी से संवाद कर सकें। हम जल्द ही एप लॉन्च करेंगे।
- प्रो.रेणु जैन, कुलपति, डीएवीवी