25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : बिना आवेदन घर तक पहुंचा रहे मृत्यु प्रमाण-पत्र

नगर निगम की अनूठी पहल से लोगों को मिल रहा लाभ, अभी तक 250 से अधिक प्रमाण-पत्र किए जारी

2 min read
Google source verification
Indore News : बिना आवेदन घर तक पहुंचा रहे मृत्यु प्रमाण-पत्र

Indore News : बिना आवेदन घर तक पहुंचा रहे मृत्यु प्रमाण-पत्र

इंदौर. नगर निगम अब बगैर कोई आवेदन के ही दिवंगत के परिजन को घर पर मृत्यु प्रमाण-पत्र पहुंचा रहा है। अभी तक 250 से अधिक प्रमाण-पत्र जारी हो गए हैं।

जन्म हो या फिर मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए लोगों को निगम मुख्यालय और जोन के चक्कर काटना पड़ते हैं। मुख्यालय पर तो आसानी से प्रमाण-पत्र बन जाते हैं, लेकिन जोन पर चक्कर लगा लगाकर लोग थक जाते हैं और समय पर काम नहीं होता। ऐसे में निगम ने मोबाइल एप इंदौर-311 के माध्यम से जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किए, ताकि समय सीमा में लोगों को प्रमाण पत्र ऑनलाइन मिल जाएं।

दरअसल, पहले इंदौर-311 एप पर लोगों की मूलभूत सुविधा से जुड़ी शिकायतों को ही दर्ज किया जाता था, लेकिन कोरोना काल के दौरान इस एप पर जन्म-मृत्यु और विवाह पंजीयन के आवेदन लेकर प्रमाण-पत्र बनाने का भी शुरू कर दिया गया। इसका अच्छा-खासा प्रतिसाद निगम को मिला। अब निगम ने एक और अनूठी पहल शुरू की है। इसके तहत बिना आवेदन के ही परिवारजनों को घर पर मृत्यु प्रमाण-पत्र पहुंचाया जा रहा है।

यह पहल महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर 1 दिसंबर से शुरू की गई है। इस सेवा के चलते अभी तक निगम जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग द्वारा 250 से अधिक मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रमाण-पत्र के साथ महापौर का शोक संदेश भी पहुंचाया जा रहा है। इस सेवा को मृतक के परिजन द्वारा सराहा जा रहा है। मालूम हो कि मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के समय दर्ज होने वाले नाम, पता, मोबाइल नंबर के आधार पर निगम रेकॉर्ड में मृतक का पंजीयन करने के बाद प्रमाण-पत्र बनाकर घर भेज देती है।

2 से 4 दिन में घर भेजने का दावा

महापौर भार्गव का कहना है कि कई बार लोगों को प्रमाण-पत्र लेने की जल्दी होती है, लेकिन किसी न किसी कारण से समय पर बन नहीं पाते हैं। उक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि शोक में डूबे परिवारजन को आवेदन न करना पड़े और न ही प्रमाण पत्र को लेकर इंतजार करना पड़े। इसके लिए निगम के जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग के अफसरों को निर्देशित किया गया कि मुक्तिधाम और कब्रस्तान में मृतक के परिवारों द्वारा रजिस्टर में की जाने वाली इंट्री सहित दिए जाने वाले दस्तावेज के आधार पर मृत्यु प्रमाण-पत्र पंजीयन कर 2 से 4 दिन में बनाकर संबंधित मृतक के परिवार को घर जाकर दिया जाए। इस निर्देश के बाद से अभी तक 250 से ज्यादा लोगों को घर तक प्रमाण-पत्र पहुंचा दिए गए हैं।