Women's ODI World Cup 2025 -विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का रोमांच मध्यप्रदेश के इंदौर में भी नजर आएगा। यहां के होल्कर स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 3 मैच खेलेगी। 1 अक्टूबर को उसका यहां न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आइसीसी (ICC) ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार होल्कर स्टेडियम में कुल 5 मैच होंगे। इनमें भारत का एक मैच भी शामिल है। यहां के सभी मुकाबले डे नाइट होंगे जोकि दोपहर 3 बजे से शुरु होंगे। इंदौर में इससे पहले भी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के मैच हो चुके हैं। 1997 में भी यहां वर्ल्ड कप का एक मैच हुआ था।
विमेंस वर्ल्ड कप इस बार भारत में हो रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर को होगी। वर्ल्ड कप में 28 लीग मैच और 3 नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। जिन 5 जगहों पर ये मैच होंगे उनमें एमपी का इंदौर भी शामिल है। यहां के होल्कर स्टेडियम में 5 मैच खेले जाएंगे। विमेंस वर्ल्ड कप के शेष मैच बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम में आयोजित किए जाएंगे। आवश्यक होने पर श्रीलंका के कोलंबो में भी वर्ल्ड कप के मैच होंगे।
आइसीसी (ICC) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार इंदौर में विमेंस वर्ल्ड कप का पहला मैच 1 अक्टूबर को होल्कर स्टेडियम में होगा। इस दिन डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का मैच भी इंदौर में ही होगा। ये दोनों मैच क्रमश: 22 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को होंगे।
विमेंस वर्ल्ड कप के अंतर्गत इंदौर में मेजबान भारत का भी एक मैच रखा गया है। 19 अक्टूबर को यहां भारत का इंग्लैंड से मुकाबला होगा। इनके अलावा 6 अक्टूबर को इंदौर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का मैच भी आयोजित होगा।
बता दें कि देश में 12 साल बाद यह टूर्नामेंट हो रहा है। भारत को सन 2013 में विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली थी।
Updated on:
17 Jun 2025 03:50 pm
Published on:
17 Jun 2025 03:38 pm